BALODABAZAR NEWS:मनवा कूर्मि क्षत्रिय समाज अर्जुनी राज का करमदा में 11 फरवरी को होगा 78 वार्षिक राज अधिवेशन

(प्रशांत वर्मा)

BHATAPARA NEWS: छत्तीसगढ़ मनवा कूर्मि समाज अर्जुनीराज का कल 11 फरवरी को 78 वा वार्षिक राज अधिवेशन करमदा(बलौदाबाजार) के स्व.श्री धनाराम भरत किंकर स्मृति सभा स्थल में आयोजित किया गया है।जिसमे 2 जोड़ो का सामाजिक रीति रिवाज के साथ विवाह संपन्न होगा साथ ही स्वर्गीय डॉ जे के आडील की स्मृति में स्वास्थ्य शिविर म आयोजन किया जाएगा ।इस स्वास्थ्य शिविर में सिकल सेल टेस्ट,शुगर टेस्ट एव ब्लड प्रेशर जांच किया जाएगा वही रक्तदान शिविर का आयोजन भी सभा स्थल में होगा उक्त रक्तदान शिविर मॉडल ब्लड बैंक डॉ भीमराव अम्बेडर स्मृति चिकित्सालय रायपुर द्वारा होगा।

समाज के पदाधिकारी
समाज के पदाधिकारी

कार्यक्रम को सफल बनाने अर्जुनीराज राजप्रधान हरिराम वर्मा व भाटापारा नगर इकाई अध्यक्ष दीपक टिकरिहा ने समाजिक जनो से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर निःशुल्क शिविर का लाभ लेने की अपील की है ।