एसडीएम के आकस्मिक निरीक्षण में डॉक्टर सहित कई कर्मचारी मिले नदारद, शोकॉज नोटिस जारी

(हेमंत बघेल)

कसडोल। शनिवार को कसडोल एसडीएम रामरतन दुबे अचानक आकस्मिक निरीक्षण में शहीद संतराम साहू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसडोल पहुँचे। इस दौरान कई डॉक्टर और हॉस्पिटल स्टॉफ नदारद मिले। इधर डॉक्टर और कर्मचारियों के नदारद होने पर एसडीएम रामरतन दुबे ने बीएमओ डॉ रविशंकर अजगळे को अनुपस्थिति डॉक्टर और कर्मचारियों को शोकॉज नोटिस जारी करने निर्देशित किया। साथ ही हॉस्पिटल में भर्ती मरीजों से स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी लिया गया। इधर एसडीएम के अचानक निरीक्षण पर हॉस्पिटल स्टॉफ में हड़कंप मचा हुआ है।

स्वास्थ्य केंद्र के विकासखंड चिकित्सा अधिकारी डॉ रविशंकर अजगळे ने खबर शतक.इन ने चर्चा में कहा कि आज एसडीएम सर के निरीक्षण के दौरान कुछ स्टॉफ अनुपस्थिति थे जिनका वेतन काटने के अलावा शोकॉज नोटिस जारी करने एसडीएम सर के द्वारा कहा गया है, साथ ही जो स्टॉफ हॉस्पिटल नही पहुँचते उनके खिलाफ भी कार्रवाई करने की बात कही गई है।