पुलिस स्मृति दिवस में शहीद संतराम साहू की शहादत को किया याद, पीएम श्री के छात्रों ने निकाली रैली
(रौनक साहू)
कसडोल। पी एम श्री गुरु घासीदास शास उच्च माध्य अंग्रेजी माध्यम के बच्चों ने पुलिस स्मृति दिवस में शहीद संतराम साहू की शहादत को याद किए। विद्यालय से रैली निकालकर( by holding a rally) बाजार चौक होते हुए जनपद पंचायत में शहीद संतराम ( Shaheed Santram Sahu) साहू के स्मारक तक शहीद संतराम साहू अमर रहे का नारा लगाते हुए गए।
जहां प्राचार्य ने सब इंस्पेक्टर नायक के साथ संतराम साहू के स्मारक में माला पहनाकर,नारियल ,अगरबत्ती जलाकर श्रद्धा सुमन अर्पित की। प्राचार्य ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि शहीद संतराम साहू हमारे विद्यालय के गौरव थे जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति राजनादगांव के मदनवाडा में नक्सली मुड़भेड में देकर नगर को गौरवान्वित किया है, हमें उनके जज्बे को सैल्यूट करना चाहिए तथा बच्चों को देशभक्ति के लिए प्रेरित करते हुए सभी 1 मिनिट का मौन धारण कर शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित किए । इस रैली में प्राचार्य के साथ एस आई नायक,मुंशी कुर्रे, व समस्त स्टाफ उपस्थित थे।