10 हजार दीपों से जगमगाया मातागढ़ तुरतुरिया, वन विभाग द्वारा दीपक से सजाया गया परिसर

(भानु प्रताप साहू)
बलौदाबाजार। श्रीराम भगवान के प्राण प्रतिष्ठा के शुभअवसर पर लव कुश की जन्मस्थली तुरतुरिया माता गढ़ में वन विभाग द्वारा 10 हजार दीपों से सजाया गया। जो रात्रि पर देखने से पूरा तुरतुरिया जगमगा रहा था आपको बता दे कि सुबह मंदिर परिसर पर भजन, कीर्तन और प्रसाद का वितरण किया गया।

10 हजार दीपों से जगमगाया मातागढ़ तुरतुरिया, वन विभाग द्वारा दीपक से सजाया गया परिसर
10 हजार दीपों से जगमगाया मातागढ़ तुरतुरिया, वन विभाग द्वारा दीपक से सजाया गया परिसर

साथ ही बड़ी संख्या में पहुँचे श्रद्धालुओं द्वारा दर्शन किया गया। लेकिन देर शाम होते-होते तुरतुरिया मातागढ़ का दृश्य जगमगा रहा था इस दौरान पूरा क्षेत्र 10 हजार दीपों से प्रज्ज्वलित होकर मानों दीवाली की तरह नजर आ रहा था।

 

यहाँ वन विभाग द्वारा मंदिर परिसर, स्वागत गेट, विश्राम गृह सहित गार्डन को दीपों से खूबसूरत सजाया गया था। साथ ही मंदिर परिसर पर जय श्री राम सहित स्वास्तिक बनाया गया था।

 

इन्हें भी पढ़े