सुपर-8 में आज भारत और बांग्लादेश के बीच मैच, संभावित XI, जानें पिच रिपोर्ट
सुपर-8 में आज भारत और बांग्लादेश के बीच मैच एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में रात 8 बजे से खेला जाएगा।अब एंटीगा में बांग्लादेश, भारतीय चुनौती का सामना करेगी, आज भारतीय टीम इस मैच को जीतकर अपनी जगह सुपर 8 में तय करने के इरादे के साथ मैदान पर उतरेगी. बांग्लादेश को सुपर 8 की रेस में बने रहना है तो इस मैच को हर हाल में जीतना होगा. बांग्लादेश के लिए यह टूर्नामेंट अबतक औसत भरा रहा है. लीग स्टेज में बांग्लादेश की टीम 3 मैच जीतने में सफल रही थी तो वहीं एक मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा था. दूसरी ओर ग्रुप चरण में भारतीय टीम एक भी मैच नहीं हारी है. एक मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था.
India Probable XI (भारत संभावित XI)
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव
Bangladesh Probable XI ( बांग्लादेश संभावित XI)
तनजीद हसन तमीम, नजमुल हुसैन, लिटन कुमार दास, शाकिब अल हसन, तौहीद हृदॉय, महमूदुल्लाह, जैकर अली, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान और तनजीम शाकिब
पिच रिपोर्ट India vs Bangladesh,( Antigua pitch report )
एंटीगा में सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम के पिच पर यह मुकाबला खेला जाएगा. यहां की पिच पर शुरुआत में तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है. लेकिन खेल के आगे बढ़ने के बाद स्पिनर्स को भी मदद मिलती है. बल्लेबाजों को यहां पर संभल कर खेलना होता है. सर विवियन रिचर्ड्स क्रिकेट स्टेडियम में अब तक कुल 35 टी20 मैच खेले गए हैं जिसमें 16 मैच पहले बैटिंग करने वाली टीम जीतने में सफल रही है तो वहीं, 17 मैच बाद में बैटिग करने वाली टीम को जीत मिली है. यानी यहां पर मुकाबले पहले बैटिंग करना या बाद में बैटिंग करना ज्यादा अहम नहीं रहता है. जो भी टीम अच्छा खेलेगी, उसे जीत मिलेगी.
T20 World Cup 2024 India vs Bangladesh,: मौसम Update Antigua Weather Report:
एक्यूवेदर की रिपोर्ट के अनुसार आज मैच के दौरान तापमान 30 डिग्री के आसपास रहने की उम्मीद है. बारिश की संभावना भी 18 से 25 फीसदी जताई गई है. मैच में बारिश आ सकती है.