मजगांव अंधेकत्ल का पर्दाफाश: पति की मौत की साजिश रचने वाली पत्नी निकली मास्टरमाइंड..40 हजार रुपए की सुपारी… सर धड़ से अलग…हत्या की वजह जानकर हो जाएंगे हैरान

(देवेश साहू)

बलौदाबाजार। रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली एक दिल दहला देने वाली वारदात का थाना हथबंद पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पति की प्रताड़ना से तंग आकर पत्नी ने ही अपने मामा ससुर और दो सुपारी किलर्स के साथ मिलकर पति की हत्या की साजिश रच डाली। हत्या के बाद पुलिस को गुमराह करने के लिए मृतक का सिर धड़ से अलग कर जमीन में दफन कर दिया गया, जबकि धड़ को रेलवे लाइन पर फेंककर इसे रेल दुर्घटना का रूप देने की कोशिश की गई।
बीते 11 जनवरी 2026 की सुबह हथबंद–भाटापारा रेलवे लाइन के पास ग्राम मजगांव क्षेत्र में एक युवक का बिना सिर का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई थी। प्रथम दृष्टया मामला रेल हादसा प्रतीत कराने की कोशिश की गई लेकिन जांच में यह साफ हो गया कि यह एक सुनियोजित हत्या है।

“कड़ी जांच से हुआ अंधेकत्ल का खुलासा”

पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के निर्देशन में विशेष टीम गठित कर मामले की गहन जांच की गई। सीसीटीवी फुटेज, साइबर तकनीकी विश्लेषण, सोशल मीडिया प्रचार और गांव-गांव पूछताछ के बाद मृतक की पहचान गैस कुमार जोशी (39 वर्ष) निवासी ग्राम भोथीडीह जिला बेमेतरा के रूप में हुई। जांच में सामने आया कि मृतक अपनी पत्नी कुसुम जोशी के साथ लगातार विवाद मारपीट और अमानवीय व्यवहार करता था। इससे परेशान होकर पत्नी ने अपने मामा राजेश भारती के साथ मिलकर पति की हत्या की योजना बनाई और 40 हजार रुपए में दो युवकों को सुपारी दी।

“पार्टी के बहाने बुलाकर उतारा मौत घाट”

सुनियोजित योजना के तहत मृतक को पार्टी के बहाने अपने मामा के गांव ग्राम दरचुरा बुलाया गया जहां उसे अत्यधिक शराब पिलाई गई। नशे की हालत में मारपीट कर बेहोश करने के बाद मजगांव रेलवे लाइन के पास ले जाकर धारदार तलवार से उसका गला काट दिया गया। इसके बाद सिर को ग्राम डिग्गी में गड्ढा खोदकर दफन कर दिया गया। पुलिस ने इस मामले में मृतक की पत्नी कुसुम जोशी(35) मामा राजेश भारती(32)और दो सुपारी किलर्स दारा सिंह(44) और करन अनंत (34) सहित कुल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से घटना में प्रयुक्त कार धारदार तलवार मोबाइल फोन सहित अहम साक्ष्य जब्त किए गए हैं। सभी आरोपियों को न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है।

“पुलिस टीम को इनाम की घोषणा”

इस अंधेकत्ल का सफल खुलासा करने वाली पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक द्वारा 5 हजार नगद इनाम देने की घोषणा की गई है।