लोगों के लिए आकर्षण का केन्द्र बना, नगर में संचालित मीना बाजार

(संजीत सोनवानी)
बिजुरी। पवित्र नवरात्रि के अवसर पर प्रत्येक वर्ष कोयला उत्पादन वाली कोयलांचल नगरी बिजुरी के गुलाब स्कूल मैदान में मेला संचालक द्वारा मीना बाजार का संचालन किया जाता है। जो इस वर्ष भी स्थानीय सहित दूर-दराज से पहुंचने वाले लोगों के लिए आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है। लोग यहां पहुंचकर ना सिर्फ तरह-तरह कि खरीददारी कर रहे हैं। अपितु भिन्न-भिन्न तरह के झूले इत्यादि का भी लुत्फ उठा रहे हैं।
“मौत का कुंआ भी कर रहा लोगों को आकर्षित”
मेला प्रांगण में संचालित बडा़झूला, ड्रैगनझूला, ट्रेनझूला एवं ब्रेकडांस झूला जहां नवयुवक युवतियों सहित सभी उम्रदराज के लोगों को खूब लुभा रहा है। वहीं मिकीमाऊस सहित छोटे आकार के झूले भी बच्चों का मनोरंजन कर रहे हैं। इन सबके इतर एक और भी चीज है मेला प्रांगण में जो लोगों के आकर्षण का पर्याय बना हुआ है। साथ ही हर वायु वर्ग के लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर, देखने पर विवश भी कर रहा है। वह मौत का कुंआ है, जहां लकड़ी के प्लेटों से बनायी गयी कृत्रिम कुआं के भीतर दोपहिया एवं चार पहिया वाहन चालकों द्वारा जान जोखिम में डालकर भिन्न-भिन्न तरह कि करामात वाली करतबें दिखाकर, लोगों को मुग्ध किया जा रहा है। वहीं लोग भी इन हैरत अंगेज वाली करतबों को देखने के लिए भीड़ में भी पहुंच रहे हैं।