राजादेवरी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक-सुमित्रा घृतलहरे हुयी शामिल

(मदन खाण्डेकर)

गिधौरी। ब्लाक काग्रेस कमेटी सोनाखान विधान सभा बिलाईगढ के कार्यकर्ताओं के साथ आवश्यक बैठक सामाजिक भवन राजादेवरी में 19 जून को सम्पन्नं हुआ।जिसमें बलौदाबाजार जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुश्री सुमित्रा घृतलहरे एवं क्षेत्रीय विधायक ,रमशीला पटेल शामिल रही। इष्ट देवों की पूजन ,छत्तीसगढ़ राज गीत गायन के साथ बैठक की शुरूवात की गयी। ब्लाक काग्रेस के पदाधिकारियों द्वारा अतिथि द्वय एवं वरिषठ जनों का पुष्प गुच्छ से आतमीय स्वागत किया गया तथा समस्त शामिल रहे कांग्रेसियों को गमछा भेंट कर स्वागत सम्मान किया गया।बैठक में संगठन की गणवत्ता में सुधार करने की बात कही गयी,आम जनों की दुख सुख में हमेशा साथ देते रहने की सीख दी गयी।जिला अध्यक्ष ने संगठन को बुथ एवं सेक्टर तक मजबूत रखने का आह्वान करते हुये प्रत्येक माह ब्लाक स्तरीय एवं विधान सभा स्तरीय बैठक नियमित रूप से लेते रहने का सुझाव दिये।खराब मौसम के बाद भी कार्यकर्ताओं की भारी उपस्थिति बनी रही ।विधायक कविता प्राण लहरे ने संगठन की बैठकें इसी तरह सभी ब्लाक के गांवों नियमित करते रहने का आग्रह किये।मौके पर नगर काग्रेस टुण्डरा से विधायक प्रतिनिधि मोतीराम साहू,राजमहंत पी के घृतलहरे,दिनेश देवांगन,सतीश साहू,युगल साहू,पत्रकार प्रकाश साहू,माधव साहू,घनश्याम बारले शामिल रहे।ब्लाक क्षेत्र के विभिन्न् गांवो से भागवत पुरेना,अमीरदास मानिकपुरी,गजेन्द्र पटेल,पुरीराम जायसवाल,जवाहर पटेल,सुशील साहू,पुरूषोत्तम प्रधान,बबलू खान,डीगेश यादव,नलकुमार पटेल,गोफलाल नायक,हेमलाल पटेल,नंदकुमार डडसेना,किशोर साहू,जानमोहम्मद खान,मुरलीधर मिश्रा,हेमलाल बरिहा,धनीराम नाग,लक्ष्मीचंद नागवंशी,कृष्णचंद पटेल,दिनेश ठाकुर,टुपेश्वर पटेल,जयराम चोहान,चंद्रभान साहू,सहित सैंकडों कार्यकर्ता शामिल रहे।

इन्हें भी पढ़े