पामगढ़ में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सम्मेलन में रंगोली के माध्यम से मतदाता जागरूकता का दिया संदेश

(पंकज कुर्रे)
पामगढ़। स्थानीय सद्भावना भवन पामगढ़ में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवम सहायिका का कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया।
जिसमें जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी मणि शंकर कौशिक परियोजना अधिकारी महिला बाल विकास के अनिमा मिश्रा के उपस्थिति में कार्यक्रम के समीक्षा के साथ मतदाता के आगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओं को दल गत राजनीति से हटकर बिना किसी भय, से शत प्रतिशत मतदान अपने परिवार के साथ साथ अपने क्षेत्र के सभी मतदाताओ के करने हेतु आह्ववान किया गया ।
इस बीच कार्यकर्ताओं ने बहुत ही आकर्षक रंगोली के माध्यम से जाति धर्म से परे होकर मतदान करने का संदेश दिया ।सभी कार्यकर्ताओं सहायिकाओं ने शपथ ली कि ग्राम से सभी लोगो मतदान कराने के लिए मतदान स्थल तक पहुचाने के मदद करने और स्वच्छ रूप से मतदान करके भारत के लोकतंत्र को मज़बूती प्रदान करने का शपथ ली।
अपने अपने हाथों को आगे करके शपथ ली। आम चुनाव में लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए सतत प्रयास करते रहने का भी संकल्प लिया और बिना राग द्वेष बिना भेदभाव किए बिना मतदान करने और कराने के लिए संकल्प के साथ मतदान करने का शपथ किया ।
कार्यक्रम में विशेष रूप से पर्यवेक्षक सरिता अंचल, लक्षमी सारथी, गिरिजा धिरहि,अनुपमा अग्रवाल, मनीषा अनंत, प्रेमलता साहू,प्रियवदा साहू,संतोषी देवांगन योग्यता तिवारी,ममता पटेल,आगनबाड़ी कार्यकर्ता पूर्णिमा महिपाल, शैल वर्मा,और सैकड़ो के संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकता सहायिका उपस्थित रहे।