नाबालिग बालिका से दुष्कर्म करने वाला आरोपी को पुलिस ने खरोरा से किया गिरफ्तार, पामगढ़ के भूईगांव का रहने वाला है युवक

(पंकज कुर्रे)
जांजगीर चांपा। जिले में लगातार नाबालिक बालिकाओं के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आ रहा है। नाबालिक बालिकाओं को पहले प्रेम के जाल में फसाकर उनके साथ बलात्कार जैसे कृत्य को अंजाम दे रहे है जिससे समाज में लोगो का चेहरा धूमिल हो रहा है।
इस पर लगाम लगाने को लेकर बलौदा बाजार पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार एक्सन मोड़ पर है। अपने अधिकारियो को शक्त निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अविनाश सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में थाना लवन प्रभारी निरीक्षक केसर पराग द्वारा नाबालिग बच्चों की लगातार खोजबीन किया जा रहा है इसी क्रम में थाना लवन क्षेत्र के एक मामला जिसमें पीड़िता दिनांक 01/01/24 को घर से बिना बताए कहीं चली गई थी जिस पर धारा 363 भादवि का अपराध कायम कर लगातार खोजबीन की जा रही थी।
दिनांक 19.04.24 को नाबालिग अपहृता को आरोपी सूरज कुमार टंडन के कब्जे से ग्राम भटिया थाना खरोरा, रायपुर में बरामद किया गया एवं पीड़िता से पूछताछ बाद आरोपी द्वारा नाबालिक पीड़िता को बहला फुसलाकर भगा ले जाकर लगातार दुष्कर्म करना पाए जाने से धारा 366,376(2) (n) भादवि, 6 पाक्सो एक्ट जोडकर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में न्यायिक रिमांड पर पेश किया गया है।
आरोपी का नाम 01. सूरज कुमार टंडन पिता धर्मेंद्र टंडन उम्र 19 साल ग्राम भुइगांव थाना पामगढ़ जिला जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़