MGM नेत्र संस्थान द्वारा कसडोल में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन, 166 लोगों का हुआ नेत्र परीक्षण

(मानस साहू)
कसडोल। एम जी एम नेत्र संस्थान रायपुर एवं कुश की पावन नगरी कसडोल के तत्वाधान में रविवार 6 जुलाई को निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया जिसमें करीब 166 लोगो का नेत्र परीक्षण किया गया तथा परीक्षण में करीब 60 लोगों को मोतियाबिंद होना बताया गया जिसमें से ऑपरेशन के लिए एम जी एम नेत्र संस्थान रायपुर ले जाया गया । वही 58 लोगों को मुफ्त चश्मा वितरण किया गया।
ज्ञात हो कि एम जी एम नेत्र संस्थान रायपुर एवं कुश की नगरी कसडोल के तत्वाधान में मोतियाबिंद जांच एवं उपचार शिविर का आयोजन छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ, शक्ति स्वरूपा महिला कल्याण समिति, वसुंधरा सामाजिक सेवा संस्थान, माता अन्नपूर्णा सामाजिक सेवा संस्थान, गायत्री परिवार एवं इंदिरा देवी गोरहा शिक्षण समिति के सहयोग से इंदिरा देवी गोरहा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में रविवार 6 जुलाई को सुबह 10 बजे से दोपहर तीन बजे तक रखा गया था । जिसमें एम जी एम नेत्र संस्थान रायपुर से पहुंचे मनीष साहू समन्वयक, खुशी साहू, धनंजय चंद्रवंशी, एम डी हुसैन, दीपांशु शर्मा, मुस्कान जांगड़े, ऋतु त्रिपाठी द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर करीब 166 लोगों का नेत्र परीक्षण किया गया तथा करीब 39 मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए एम जी एम नेत्र संस्थान रायपुर ले जाया गया। शिविर का शुभारंभ छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ कसडोल के संरक्षक देवेंद्र साहू , प्रदेश सचिव दिनेश मिश्रा, वसुंधरा सामाजिक सेवा संस्थान के अध्यक्ष अनुराग मिश्रा, माता अन्नपूर्णा सामाजिक सेवा संस्थान के अध्यक्ष रामफल साहू द्वारा माता सरस्वती के छाया चित्र की पूजा अर्चना एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश सचिव दिनेश मिश्रा, शक्ति स्वरूपा महिला कल्याण समिति के अध्यक्ष वर्षा शर्मा, सुनील मिश्रा, मनोज विश्वकर्मा, द्वारिका निर्मलकर, परस राम चंद्रा, दिलीप शुक्ला, किशोर साहू, राज सोनी, बीर सिंह जायसवाल, परमेश्वरी राव सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।