मंत्री टंकराम वर्मा का चांपा गांव में भव्य स्वागत, बच्चों को दिया मोटिवेशनल संदेश

(मिथलेश वर्मा)

सुहेला। खेलकूद एवं युवा कल्याण राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री टंकराम वर्मा हेलीकॉप्टर से अपने गृह गांव पहुंचे, जहां उनका ग्रामवासियों और स्कूल के बच्चों ने भव्य स्वागत किया। यह उनके लिए एक खास पल था क्योंकि गांव में अब तक कभी हेलीकॉप्टर नहीं आया था और ग्रामीणों एवं स्कूली बच्चो की इच्छा थी कि मंत्री महोदय एक बार हेलीकॉप्टर से गांव आएं।

स्वागत समारोह में, स्कूल के बच्चों ने भी मंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया और बताया कि उन्हें हेलीकॉप्टर देखने का सपना था, जो आज पूरा हुआ। मंत्री टंकराम वर्मा ने इस अवसर पर ग्राम के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चांपा में बच्चों से मुलाकात की और उन्हें मोटिवेशनल क्लास दी। उन्होंने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि उन्हें हमेशा बड़ा लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए और कठिन परिश्रम से सफलता की ओर बढ़ना चाहिए।

मंत्री वर्मा ने विभिन्न छोटी-छोटी कहानियों के माध्यम से बच्चों को यह संदेश दिया कि समय का सही उपयोग और निरंतर अभ्यास से जीवन में सफलता प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने यह भी बताया कि अपने लक्ष्य के प्रति ईमानदारी और मेहनत से ही बड़े परिणाम मिलते हैं।

इस कार्यक्रम में कक्षा पहली से लेकर कक्षा 12वीं तक के छात्र-छात्राएं भारी संख्या में उपस्थित रहे और मंत्रियों के संदेश को ध्यानपूर्वक सुना। मंत्री वर्मा के बेटे एवं पुणे के सिनैकोन टेक्नोलॉजी सॉफ्टवेयर कंपनी के डॉयरेक्टर पुष्पराज वर्मा ने भी बच्चों को कठिन परिश्रम और निरंतर अभ्यास के महत्व के बारे में बताया और उन्हें प्रेरित किया कि उन्हें हमेशा अपने जीवन में लक्ष्य निर्धारित करके उस दिशा में काम करना चाहिए।

कार्यक्रम के अंत में, ग्रामवासियों ने मंत्री महोदय को शाल और शील्ड भेंट कर उनका सम्मान किया। ग्रामीणों ने इस कार्यक्रम को लेकर खुशी जताई और मंत्री महोदय का धन्यवाद किया।

खेलकूद एवं युवा कल्याण राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री टंकराम वर्मा ने बताया कि हाई स्कूल हायर सेकेंडरी स्कूल के बच्चे का परीक्षा समाप्त हो गया है आज थोड़ा सा मोटिवेशनल स्पीच था और साथ गांव में अखंड नवधा रामायण का आयोजन था इस कार्यक्रम में आज यहां पहुंचे थे आज बच्चों के बीच आए बहुत अच्छा लगा ।

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चांपा के प्रभारी प्राचार्य भारती मढरिया ने बताया मंत्री टंकराम स्कूल प्रांगण में आए थे बच्चों का मोटिवेशनल क्लास लिए हैं कहानी के माध्यम से बच्चों को अच्छे-अच्छे बात बताएं जीवन में आगे बढ़ाने की जानकारी दिए जो हमें बहुत अच्छा लगा ।

कक्षा ग्यारहवीं की छात्रा दुर्गेश्वरी ने बताया कि मंत्री जी के आने से हमें बहुत अच्छा लगा कहानी के माध्यम से हमें बहुत कुछ सीखने को मिला जीवन में आगे बढ़ना हो तो कठिनाइयों को हंस कर पार करना चाहिए और कठिन परिश्रम करने से सफलता अवश्य मिलती है बताया गया । जैसा कि सभी लोग सोचते हैं की इंग्लिश मीडियम वाले ही आगे बढ़ पाते हैं तो ऐसा नहीं है ,हिंदी मध्यम वाले भी आगे बढ़ पर वह मुकाम हासिल कर सकते हैं जो इंग्लिश मीडियम वाले कर सकते हैं अंत में लक्ष्य प्राप्ति के लिएकठिन परिश्रम ही सर्वोपरि होता है बताया गया मंत्री जी के आने से हमें बहुत अच्छा लगा ।

ग्रामीण महिला दुलारी ने बताया हमारे बच्चों को पढ़ाई करते हुए कैसे अच्छे तरीके से मेहनत करना सिखाए गया और कहानी के माध्यम से अच्छे-अच्छे बातें बताएं । हम लोग पहली बार हेलीकॉप्टर देखे हैं हमारे गांव में आए तो हमें बहुत ही अच्छा लगा हमें बहुत खुशी हो रही है कि आज हमारे गांव का व्यक्ति मंत्री है और हेलीकॉप्टर हमारे गांव में लेकर के आए हमें बहुत ही गर्व महसूस हो रहा है ।

इन्हें भी पढ़े