दो सूत्रीय मांगों को लेकर पांच दिवसीय धरना पर मितानिन दीदी, मांगे पूरी नही होने पर अनिश्चितकालीन हड़ताल की दी धमकी

(हेमंत बघेल)
बलौदाबाजार। मितानिन संघ एक बार फिर अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रही है। दरअसल मितानिन संघ का कहना है कि नवागत सरकार के घोषणा पत्र के अनुरूप मितानिनों को किये गए वादों पर अमल नही किया जा रहा है, मोदी की गारंटी पर मितानिन सवाल उठा रही है। और वादाखिलाफी का आरोप लगाकर प्रदेशभर की मितानिन दीदी दो सूत्रीय मांगों को लेकर आज से पांच दिवसीय हड़ताल पर है, मितानिनों का कहना है कि 12 मार्च को प्रदेश स्तरीय हड़ताल पर रहेंगे और अगर इनकी मांगे पूरी नहीं हुई तो ये अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे।

गुरुवार को जिला मुख्यालय के दशहरा मैदान में धरना दे रही मितानिन संघ की जिलाध्यक्ष सती वर्मा ने कहा कि विधानसभा चुनाव के पूर्व भाजपा सरकार ने घोषणा पत्र जारी किया था जिसमें मितानिनों को राष्ट्रीय परिवार सहायता कार्यक्रम में शामिल करना और प्रोत्साहन राशि में 50 प्रतिशत की वृद्धि करना प्रमुख था लेकिन अभी तक अमल नही हो रहा है, साथ ही मितानिनों का कहना है कि केन्द्र और राज्य सरकार सम्मान की बात करती है पर दिन-रात मेहनत करने वाली मितानिनों का सम्मान कहां है. हमारे घर में चूल्हा भी बमुश्किल से जलता है. बच्चों की पढ़ाई की फीस नहीं रहती है. ऐसे में पीएम मोदी सम्मान की बात करते हैं वो जायज नहीं लगती है।

अभी हम पांच दिवसीय जिलास्तरीय प्रदर्शन कर रहे हैं, उसके बाद प्रदेश स्तरीय प्रदर्शन राजधानी में किया जाएगा। भाजपा के लोग कहते हैं, भाजपा जो कहती है पूरा करती है, चुनाव पूर्व घोषणा पत्र में हम लोग के लिए किया गया वादा भी भाजपा सरकार को पूरा करना चाहिए। मितानिन संघ की ब्लॉक समन्वयक चन्द्रावली बंजारे ने कहा कि सरकार को मितानिनों की जायज मांग को तत्काल पूरा करना चाहिए।