जनपद सदस्य दीपिका ने बच्चों को कराया गया न्यौता भोज

(रौनक साहू)

कसडोल। केन्द्र प्रवर्तित प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के तहत राज्य के सभी स्कूल अवधि में बच्चों को गर्म पका भोजन उपलब्ध कराया जाता है। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ राज्य में ’न्यौता भोजन’ के नाम से लागू किया गया है। न्यौता भोजन की अवधारणा एक सामुदायिक भागीदारी पर आधारित है। यह विभिन्न त्यौहारों, अवसरों जैसे वर्षगांठ, जन्मदिन, विवाह एवं राष्ट्रीय पर्व आदि पर बड़ी संख्या में लोगों को भोजन प्रदान करने की भारतीय परम्परा पर आधारित है।

नौनिहालों को न्यौता भोज करवाती जनपद सदस्य दीपिका
नौनिहालों को न्यौता भोज करवाती जनपद सदस्य दीपिका

इसी कड़ी में आज परसदा के जनपद सदस्य दीपिका द्वारिका ध्रुव द्वारा अपने बच्चे की जन्मदिवस के अवसर पर शासकीय प्राथमिक शाला एवं आंगनबाड़ी केंद्र नंदनिया एवं परसदा में अलग -अलग बच्चों को न्योता भोज दिया गया।

इस अवसर पर बच्चों को केला,अंगूर,भजिया, खीर पूड़ी, के साथ दाल चावल और हरी सब्जी का वितरण किया गया। नोडल स्कूल बोरसी से आये अतिथि गण व्याख्याता दुबे सर,कुर्रे सर,केवर्तय सर एवम जनपद सदस्य दीपिका ध्रुव द्वारा बच्चों को भोजन परोसा गया साथ ही बच्चों के बीच बैठ कर भोजन किया। दोनों स्कूल और आंगनबाड़ी से लगभग 250 बच्चे लाभान्वित हुए। समुदाय को अपने बीच पाकर बच्चे बहुत खुश हुए।और सभी बच्चों ने निर्मल मन से जन्मदिन की बधाई प्रेषित की एवं धन्यवाद दिया।

इस अवसर पर नंदनिया एवम परसदा के प्रधान पाठक,शिक्षक गण, समूह के सदस्य, शाला प्रबंधन समिति के सदस्य उपस्थित रहे।