मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के नेतृत्व में नवांकुर संस्था पसान की सेक्टर स्तरीय बैठक सम्पन्न ….

जमुना/ कोतमा गुरुवार को ग्राम पंचायत प्यारी नं.2 सेक्टर क्रमांक 4 वि.ख. अनूपपुर में नवांकुर संस्था पसान द्वारा सेक्टर स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया….
जिसमे प्रस्फुटन समिति प्यारी न.2, दारसागर, पोंड़ी , भलवाही के समिति सदस्य शामिल हुए….आज की बैठक में आगामी कार्ययोजना मतदाता जागरुकता रैली, दिवार लेखन, संगोष्ठी, जल संरक्षण हेतु बोरी बंधान , महिला दिवस पर चर्चा की गई एवम मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत दीवार लेखन किया गया।
आज की बैठक में नवांकुर संस्था पसान के कार्यक्रम समन्वयक दशरथ सिंह सीएमसीएलडीपी