भूईगांव में मितानिन प्रशिक्षक व ब्लाक समन्वयक का किया गया सम्मान

पंकज कुर्रे

पामगढ़ । ग्राम पंचायत भुईगांव में सरपंच विभा मनहर के मुख्य अतिथिय में मितानिन प्रशिक्षक व ब्लाक समन्वयक का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । सरपंच विभा मनहर ने अपने पांच साल के कार्यकाल के दौरान मितानिन कार्यक्रम कि यादगार पल को याद किया उन्होंने अपने व्यक्त देते हुए कहा कि मितानिन कार्यक्रम के दौरान हम सबको एक नई जिंदगी मिला है मै ऐसा अनुभव करती हूँ ओ दिन मुझे याद है कोरोना का समय ज़ब लोग घर में अपने परिवार से दूर रहते थे लेकिन ये मितानिन बहनो ने अपनी घर परिवार के बिना परवाह किये हमारे घरों के दरवाजे पर हमारे परिवार को सन्देश देते रहे ।

ब्लाक समन्वयक माखन आरले ने कहा की मितानिन कार्यक्रम की शुरुआत मात्र अठरह माह के मॉडल के रूप छत्तीसगढ़ से शुरुआत हुई और आज पुरे बाईसवा वर्ष हो गए मितानिन के तर्ज पर पुरे भारत में आशा नाम से ये कार्यक्रम संचालित हो रहा है। आज हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के माध्यम से हर बीमारी की पहचान करने की कोशिश सरकार कर रही है मितानिन के माध्यम से महज शिशु मृत्यु, एवं मातृ मृत्यु को कम करने के उद्देश्य से कार्यक्रम संचालित हुई । अपने प्रदेश को स्वस्थ रखने में सहयोग करें आप सभी से अपील है आप सहयोग करें और सहयोग ले।

कार्यक्रम में ग्राम पंचायत सचिव राजकुमार सुनहरे सरपंच प्रतिनिधि डमरु मनहर, प्रशिक्षक श्रीमती रुखमणी खूटे मितानिन कंचन निराला, सन्नीता मनहर, राजेश्वरी जांगड़े, पुनिता मधुकर मोनिका केवट, सरिता सभी मितानिन को श्रीफल और साड़ी देकर सम्मानित किया गया।

इन्हें भी पढ़े