कसडोल शहर के फोरलेन सड़क निर्माण की स्वीकृति करने विधायक ने मंत्री को सौंपा पत्र, जल्द निर्माण कार्यों की स्वीकृति मांगा

(मानस साहू)
कसडोल। विधानसभा कसडोल के विधायक संदीप साहू ने उपमुख्यमंत्री एवं पीडब्ल्यूडी मंत्री अरुण साव से नगर कसडोल के बहुप्रतीक्षित फोरलेन सड़क निर्माण सहित बल्दाकछार मार्ग के मजबूतीकरण कार्यों की स्वीकृति की मांग किया है। श्री साहू ने कसडोल विधासभा क्षेत्र अंतर्गत कसडोल बल्दाकछार मार्ग की मजबूतीकरण सहित कसडोल शहर भाग मार्ग का फोरलाइन निर्माण डिवाइडर एवं विद्युतीकरण मार्ग जर्जर व यातायात का दबाव होने के कारण उन्नयन करने की मांग किया है, कसडोल विधायक श्री साहू ने मीडिया से बताया कि लगातार कसडोल सड़क की हालत जर्जर हो चुका है, लगातार नगर के आमजनों द्वारा बहुप्रतीक्षित सड़क निर्माण की मांग किया जा रहा था जिसपर मेरे द्वारा कुछ दिनों पूर्व उपमुख्यमंत्री अरुण साव से निर्माण कार्यों कि स्वीकृति प्रदान करने कि मांग किया है। जिसपर मंत्री जी ने जल्द स्वीकृति देने की भी बात कही है। इधर पीडब्ल्यूडी के एसडीओ प्रदीप गुप्ता ने बताया कि स्टीमेट बनाकर ईएनसी तक फ़ाइल भेजा जा चुका है जल्द ही मंत्रालय से स्वीकृति मिलने के बाद कार्य प्रारंभ हो जायेगा। फिलहाल नगर की जनता अब विधायक और पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों से मांग किया जा रहा है कि नगर के जर्जर सड़क को जल्द दुरुस्त किया जाये साथ ही स्वीकृति कराकर सड़क निर्माण प्रारंभ किया जाये। बहरहाल अब देखना होगा कि यह सड़क की स्वीकृति कब मिलता है।