पामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में तीन करोड़ से अधिक की विकास कार्यों का विधायक हरवंश ने किया भूमि पूजन
(पंकज कुर्रे)
जांजगीर चांपा / विधानसभा पामगढ़ के लिए सतत प्रयत्नशील एवं पामगढ़ के विकास का संकल्प लिए हुए सक्रिय विधायक श्रीमती शेष राज हरवंश द्वारा दो करोड़ से अधिक लागत राशि की विकास कार्यों का भूमि पूजन किया गया। इसके अंतर्गत 1 करोड़ 13 लाख की लागत से बनने वाली ग्राम पकरिया से रीवा पार तक पहुंच मार्ग तथा 1 करोड़ 87 लाख की लागत से बनने वाली मुड़पार (ब) से मुरली गांव की ओर पहुंच मार्ग एवं इसके साथ ही 43 लाख की लागत राशि से ग्राम पंचायत सेमरिया में सीसी रोड के साथ विभिन्न निर्माण कार्यों के लिए भूमि पूजन किया गया।
आज का यह भूमि पूजन निश्चित रूप से इन गांवों के विकास के लिए मिल का पत्थर साबित होगा। किसी भी गांव को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए आवा गमन की समुचित व्यवस्था प्रदान करना ही मुख्य आवश्यकता होती है। ऐसी स्थिति में इन गांव में पहुंच मार्ग निर्माण होना उनके विकास को निश्चित रूप से गति प्रदान करेगी।
:- समाचार एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 7240976439

