वनांचल के कई कार्यक्रम मे शामिल हुई विधायक कविता…..

(मदन खाण्डेकर)
बिलाईगढ़ । बिलाईगढ़ विधानसभा में कांग्रेस गढ़ माने जाने वाले क्षेत्र, वनांचल सोनाखान में विधायक कविता प्राण लहरे कई कार्यक्रम में शामिल हुई, सर्व प्रथम ग्राम पंचायत नगेड़ा ग्राम बानीखार में देवता विवाह कार्यक्रम में शामिल होकर हजारों कार्यकर्ता व ग्रामीण जनों के साथ बैठकर भोजन प्रसाद ग्रहण किया, तत्पश्चात अपने कार्यकर्ताओं से भेंट मुलाकात करते हुए ग्राम अमरुआ पहुंचकर भूपेश दीवान घर के दशगात्र कार्यक्रम में शामिल हुई, यहां से निकलकर ग्राम बया में समस्त ग्रामवासियों द्वारा आयोजित भव्य भागवत कथा में अपने समस्त कार्यकर्ताओं के साथ बैठकर प्रभु राम जी के कथा का रसपान किया, भगवान राम जी के कथा रस पान के बाद बया के आंबेडकर चौक पहुंचकर संविधान निर्माता, डा भीमराव अंबेडकर जी मूर्ति में माल्यार्पण किया और वनांचल कार्यकर्ताओं से विदा लेकर, वनांचल के वरिष्ठ कार्यकर्ता गोपलाल पटेल के घर पिथौरा पहुंची, उनके माता पिता के हाल चाल जानी और चाय नाश्ता उपरांत, सीधे बसना विधानसभा में गाड़ा चौहान समाज द्वारा आयोजित दूल्हा देव महोत्सव में बतौर विशिष्ट अतिथि शामिल हुई, इस महोत्सव में मुख्य अतिथि बसना विधायक डॉ संपत अग्रवाल थे, और आयोजन कर्ता सरायपाली विधायक चातुरी नंद थी,
इस संपूर्ण कार्यकम में विधायक कविता प्राण लहरे जी के साथ, युधिष्ठिर नायक “वनांचल” अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सोनाखान, बबलू खान, मुरलीधर मिश्रा, नल कुमार पटेल, सालिक पटेल, संजय गोयल, मनीराम पंकज, कपिल नायक, नरेश अग्रवाल, पुरुषोत्तम प्रधान, उत्तर पटेल, सत्तार खान, सूरज साहू, इतवारी साहू, अनिल यादव, मुकेश पटेल, सालिक चौधरी, गोकुल वर्मन, अरुण पटेल, गोपी कोयल, जीवर्धन पटेल, सहित सैकड़ों कार्यकर्ता जन प्रतिनिधी आमजन वरिष्ठ गण शामिल रहे हैं l