विधायक संदीप ने चाय पर की चर्चा, कार्यकर्त्ताओं से की भेंट मुलाकात

हेमंत बघेल/संवाददाता

 कसडोल। क्षेत्रीय विधायक संदीप साहू अल सुबह-सुबह अपने विधानसभा क्षेत्र के कसडोल नगर के राजेंद्र टी स्टाल में बैठकर चाय पर चर्चा और कसडोल नगर के विकास कार्यों को लेकर अपने कार्यकर्ता और कसडोल नगर के नागरिकों के बीच में रहकर भेट मुलाक़ात किया।

विधायक संदीप ने चाय पर की चर्चा, कार्यकर्त्ताओं से की भेंट मुलाकात
विधायक संदीप ने चाय पर की चर्चा, कार्यकर्त्ताओं से की भेंट मुलाकात

इस दौरान सभी ने कहा विधायक हो तो ऐसा। आपको बता दे कि लगातार विधायक दोपहिया या पैदल ही सड़कों पर निकल पड़ते है, साथ ही नगर के युवाओं के साथ क्षेत्र के विकास की चर्चा करते है। इस दौरान चंदन साहू अध्यक्ष प्रतिनिधि नगर पंचायत कसडोल, प्रशांत जायसवाल युवा नेता, प्रभारी महामंत्री नीरेंद्र क्षत्रीय, पंकज जयसवाल पूर्व पार्षद, भावेश यादव उपाध्यक्ष जिला युवा कांग्रेस,रोहित साहू एल्डरमैन, राजेंद्र साहू, डगली केवट सहित अन्य मौजूद रहे।

इन्हें भी पढ़े