कथा कार्यक्रम में शामिल हुए विधायक संदीप साहू

हेमंत बघेल /संवाददाता 

कथा कार्यक्रम में शामिल हुए विधायक संदीप साहू
कथा कार्यक्रम में शामिल हुए विधायक संदीप साहू

कसड़ोल। क्षेत्रीय विधायक संदीप साहू आज अपने ब्यस्तम कार्यक्रम के बीच ग्राम गोरधा मे भूतपूर्व मालगुजार रामकुमार मिश्रा के यहा आयोजित 7 दिवसीय श्रीमद्भागवत ज्ञान यज्ञ कथा मे अपने परिवार सहित सामिल हुए, इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष नीलू चंदन साहू, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष योगेश बंजारे, जनपद सदस्य अविनाश मिश्रा, नरेंद्र क्षत्रिय, राजेश कन्नौजे, पार्षद चंदन साहू सहित बडी संख्या मे कार्य कर्ता शामिल हुए ,जहां ब्यासमंच पर कथा वाचिका सूश्री रेणुका दीदी से आर्शीवाद लिया,तथा राथा रानी,श्रीकृष्ण से क्षेत्र मे खुशहाली,अमन चैन का वरदान मांगा।

इन्हें भी पढ़े