विधायक शेषराज हरबंश ने क्षेत्र की लोगो से मुलाकात कर जाना हालचाल

(पंकज कुर्रे)

जांजगीर चांपा। विधानसभा सत्र के दौरान व्यस्तता के बावजूद अपने महत्वपूर्ण समय को भी क्षेत्र की जनता के बीच पहुंचकर उनके दुख,सुख को अपना समझकर उनके बीच समस्याओं के निराकरण के लिए पहुंच जाते है। ऐसे ही सहज,सरल पामगढ़ क्षेत्र के विधायक शेषराज हरबंश है जो अपने व्यस्ततम समय को भी लोगो के बीच पहुंचकर व्यतीत करते है। विधायक श्रीमती हरबंश ने शनिवार और रविवार को अपने विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न गांवों का दौरा कर लोगों से आत्मीय मुलाकात करने पहुंच रहे है।क्षेत्र के लोगों से मुलाकात कर क्षेत्र की मूलभूत समस्याओं और उनकी मांगों को ध्यानपूर्वक सुनकर त्वरित निराकरण करने का प्रयास करते है।अपने जनसंपर्क के दौरान लोगो से आत्मीय भेंट मुलाकात कर पेयजल, शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, सड़क सहित मूलभूत समस्याओं के निराकरण के लिए आश्वस्त किया।

इन्हें भी पढ़े