विधायक कोर्ट में पेश होने के बाद सेंट्रल जेल होंगे दाखिल, पुलिस विधायक को लेकर रायपुर हुई रवाना

(हेमंत बघेल)

Balodabazar News। पुलिस ने तमाम कागजी कार्रवाई करने के बाद विधायक देवेंद्र यादव को कोर्ट में पेश किया। इस दौरान विधायक के वकील हर्षवर्धन परगनिया ने कोर्ट में आपत्ति दर्ज की, वकील ने कहा कि पुलिस ने सिटिंग विधायक के खिलाफ दर्ज एफआईआर की कॉपी नही दी गई है, साथ ही पुलिस ने मौलिक अधिकारों का भी उल्लंघन किया गया।

इधर कोर्ट ने जमानत को खारिज करते हुऐ विधायक देवेंद्र यादव को 7 दिनों के लिए न्यायिक रिमांड में भेज दिया है। फिलहाल पुलिस ने जमानत खारिज होने के बाद विधायक को सेंट्रल जेल रायपुर के लिये रवाना हो गई। अब देखना होगा कि आगे कब विधायक देवेंद्र यादव को जमानत मिलता है।

देखिये वीडियो…

इन्हें भी पढ़े