मध्यप्रदेश किसान कांग्रेस के महामंत्री नियुक्त हुये मो. इस्तियाक, कांग्रेसजनों नें दी बधाई

(संजीत सोनवानी)

 कोयलांचल। धनपुरी  मध्यप्रदेश किसान कांग्रेस नें शहडोल जिले के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता व कर्मठ कार्यकर्ता मो. इस्तियाक को मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी का महामंत्री नियुक्त किया है। मो.इस्तियाक की इस नियुक्ति से जहां कांग्रेसजनों में उत्साह है वहीं इस नियुक्ति से कांग्रेस को बल मिलेगा। हाल ही लोकसभा चुनाव हैं ऐसे में मो. इस्तियाक कि यह नियुक्ति महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

गौरतलब है कि मो. इस्तियाक कांग्रेस की रीति, नीति के साथ सदैव समर्पित रहते हुये कार्य करते रहे हैं।

वहीं इस नियुक्ति के बाद मो. इस्तियाक नें शीर्ष नेतृत्व के तमाम वरिष्ठ नेताओं सहित किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गुर्जर, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता व पुष्पराजगढ़ विधायक फुंदेलाला सिंह मार्कों के प्रति आभार जताते हुये कहा कि कांग्रेस पार्टी नें उन्हें दायित्व सौंपकर जो भरोसा जताया है वह उस पर पूरी तरह खरा उतरनें का प्रयास करेंगे।

आपको बता दें कि मो. इस्तियाक जिले के उन वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं में शामिल है जिनका समूचे जिले में एक बड़ा जनाधार है। वर्षों से समाजसेवी कार्य में अपनी महती भूमिका का निर्वहन करनें वाले मो़. इस्तियाक की पकड़ सभी वर्गों के साथ युवाओं के बीच भी है। निश्चित रुप से इनकी नियुक्ति से कांग्रेस को मजबूती मिलेगी।

इनकी नियुक्ति से जहां कांग्रेसजन उत्साहित हैं वहीं विभिन्न ईष्ट मित्रों नें बधाई दी है, जिनमें नगर परिषद के उपाध्यक्ष शेखर चौधरी,वरिष्ठ कांग्रेसी नेता प्रदीप सिंह, राजीव शर्मा,जनपद सदस्य अभिषेक द्विवेदी, जवाहर राव, पुष्पेन्द्र राव, हर्ष पाठक, भानू दीक्षित, प्रवीण सिंह, अशोक सिंह, विद्याभूषण शुक्ला, उमा धुर्वे, लालमन चौधरी, मोहन बैगा, मो.आजाद, कलाम मोहम्मद, विनोद पाठक, इम्तियाज़ खान, विजय कुमार ताम्रकार,सौरभ जैन, अभिषेक जैन, मनोज जैन, मन्नू सिंह, गंगाधर चौधरी सहित सैकडों कांग्रेसी व समाज सेवी शामिल है।

इन्हें भी पढ़े