सर्चिंग के दौरान मिला 20 से अधिक गड्डा, बुबी ट्रैप से जवानों को हो सकता था नुकसान, बड़ा हादसा टला

कांकेर। जिले के छोटे बेठिया थाना अंतर्गत कोटरी नदी के तट मे जवानों के सर्चिंग के दौरान संदिग्ध गढ्ढा मिला है। आपको बता दे कि क्षेत्र में सघन सर्चिंग में लगभग 20 गढ्ढा जवानों को मिला है।

अनुमान लगाया जा रहा है कि जवानों को फंसाने के इरादे से इसमें तेज धार लोहे बांस की स्पाइक्स को खोदा गया था, जिसे बुबी ट्रैप के नाम से जाना जाता है, इधर जवानों के सर्चिंग से बड़ा घटना टल गया है।

इन्हें भी पढ़े