मां महामाया युवा ग्रुप ने गांव में निकली श्री जगन्नाथ रथ यात्रा

रवान बलौदाबाजार।प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी मां महामाया युवा ग्रुप रवान के युवाओं के द्वारा भगवान श्री जगन्नाथ की रथ यात्रा पूरे गांव में युवाओं के द्वारा भ्रमण कराया गया।

भगवान श्री जगन्नाथ जी के प्रति लोगों की आस्था युवाओं की आस्था समर्पित भाव से लगातार महामाया युवा ग्रुप के साथियों के द्वारा सनातन धर्म के प्रति अपनी भावनाओं को लोगों के प्रति जगाने का प्रयास किया जा रहा है जो बहुत ही सराहनीय है कोई भी सार्वजनिक काम हो या आस्था से जुड़ी काम हो या लोगों को मदद करने की बात हो महामाया युवा ग्रुप के सभी युवाओं के द्वारा एक निश्चित तौर पर सहयोग की भावना लगातार जागृत रहती है जो रवान की माटी को सुगंधित करने की और निश्चित ही नई दिशा की ओर आने वाले पीढीयो को ले जाने के लिए संदेश देने का प्रयास करते रहता है।