Murder: कलयुगी पिता ने अपने ही बेटे की टंगिया से वार कर कर दी हत्या, यह बताई जा रही वजह

करन साहू
सारंगढ़ : सारंगढ़ जिले के अंतिम छोर में बसे सरिया थाना अंतर्गत ग्राम लुकापारा में कलयुगी पिता ने अपने ही बेटे की टंगिया से वार कर निर्माण हत्या कर दिया घटना की जानकारी जब आसपास के लोगों को हुई तब सरिया पुलिस को इसकी सूचना दी गई जिसके बाद सरिया पुलिस मौके पर पहुंचकर आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया और आगे की कार्यवाही में जुट गई है ।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक पुत्र जिनका नाम फणेंद्र कोल्ता 23 वर्ष बताया गया है जो नशे का आदी बताया गया है। और आए दिन नशे की हालत में घर में लड़ाई झगड़ा करता था जिससे तंग आकर उनके ही पिता जयधारी कोल्ता ने संज्ञा से वार कर अपने पुत्र की निर्मम हत्या कर दी। फिलहाल सरिया पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है जांच के बाद आगे जो घटना घाटा है स्पष्ट हो पाएगा।