एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या, हत्यारा फांसी में झूला, जांच में जुटी पुलिस
(करन साहू)
रायपुर। सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले में दिल दहला देने वाली घटना सामने आया है, दरअसल एक ही परिवार के 5 लोगो की हत्या करने के बाद हत्यारा खुद फांसी के फंदे में झूल गया। पूरा मामला सलीहा थाने के थरगांव का मामला बताया जा रहा है, इधर घटना के बाद फॉरेंसिक टीम मौके के लिए हुए रवाना हो गई है। जानकारी के अनुसार टांगी से मार कर किया हत्या किया गया है, वही घटना के बाद बिलाईगढ़ एसडीओपी और बड़ी संख्या में क्षेत्र के थाने से पुलिस बल मौजूद है। फिलहाल जांच के बाद ही पूरा मामला सामने आयेगा। इधर हत्याकांड में मृतकों के नाम हेमलाल, जगमती, मीरा, पुत्र सहित दो मासूम हैं. वहीं हत्यारा पप्पू टेलर पड़ोसी बताया जा रहा है।