सकरा पुलिया फिर बना हादसा का करण , रायगढ़ से गया जा रही बस पलटी, बाल बाल बचे यात्री 

(बबलू तिवारी)

कोतबा। चौकी कोतबा क्षेत्र अंतर्गत बुधवार की देर रात 2 बजे फिटिंग पारा में एक बस पलटी हो गई । इथानीय द्वारा बताया जा रहा है कि 2 बजे प्रियदर्शी वासुदेव बस रायगढ़ से गया जा रही थी । उसी समय फिटिंग पारा स्थित सकरा पुलिया के मध्य सामने की ओर से तेज रफ्तार ट्रक आ रही थी जिससे कि पुलिया सकरा होने से बस को साईड नही मिला जिससे कि बस नीचे खेत मे जा कर पलटी हो गई गरिमत यह रही कि किसी भी यात्री को गभीर चोटे नही आई।