राष्ट्र स्तरीय युवक-युवती परिचय सम्मेलन 4जनवरी को रायपुर में

(रौनक साहू)

पलारी । गुरु घासीदास साहित्य एवं सांस्कृतिक अकादमी रायपुर
के तत्वावधान विवाह योग्य सतनामी युवक-युवती परिचय सम्मेलन 4 जनवरी 2026, रविवार को शहीद स्मारक भवन राज टाकिज के सामने रायपुर में आयोजित किया जाएगा।
कार्यक्रम सुबह 10 बजे से शुरू होगा। नीलकमल आजाद ने बताया कि गुरु घासीदास साहित्य एवं सास्कृतिक अकादमी का बेनर तले व अध्यक्ष के.पी खांडे के नेतृत्व में प्रत्येक वर्ष यह सम्मेलन सफलतापूर्वक आयोजित होता आ रहा है।
कार्यक्रम स्थल राज टॉकीज के सामने स्थित “शहीद स्मारक भवन” ‌मुख्य हाल के अंदर 240 फीट की बड़ी LED. स्क्रीन तथा बाहर भोजन लाइन में भी भीड़ को नियंत्रित करने बड़ी एलईडी. स्क्रीन लगाई जा रही है जिसमें कार्यक्रम का सीधा लाइव प्रसारण चलेगा।
देश के कोने-कोने के अलावा विदेश में निवासरत हमारे सतनामी समाज के लोग जो कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाएंगे वे पिछले वर्ष की तरह घर बैठे पूरे कार्यक्रम को लाईव देखेंगे जिसके लिए एक लिंक जारी की जाएगी जिसे टच करते ही आप सीधा मुख्य मंच से जुड़ जाएंगे और वहीं से किसी भी प्रतिभागी के संबंध में हमसे संपर्क कर जानकारी ले ‌सकेगें।
ध्यान रखिए यह कार्यक्रम देश में सतनामी समाज का सबसे बड़ा हाईटेक परिचय सम्मेलन है जिसमें प्रतिभागियों को पंजीयन पश्चात कार्यक्रम में शामिल होने पर ही ज्यादा से ज्यादा लाभ मिलेगा, पिछले वर्ष कार्यक्रम स्थल में ही बड़ी संख्या में रिश्ते जुड़े थे।
कार्यक्रम में प्रतिभागियों के साथ-साथ आप उनके परिजनों को भी लाईव देख पाएंगे जिसके लिए हाईटेक कैमरे के साथ-साथ एक विशेष ड्रोन का भी इस्तेमाल किया जाएगा। कृपया ध्यान दें बिना पंजीयन किसी भी प्रतिभागी या उनके परिजनों को प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी। पंजीयन के लिए पासपोर्ट साईज की दो रंगीन फोटो अपने साथ लाएं।
कार्यक्रम स्थल पर सुबह 08 बजे से लगातार पंजीयन के लिए तीन अलग-अलग विशेष काउंटर खुली रहेगी। जहां आप रजिस्ट्रेशन करवा पाएंगे।
कार्यक्रम में आप सभी के लिए चाय, नाश्ता,भोजन ,पानी आदि (महिलाओं एवं पुरुषों) के लिए सुबह से अलग-अलग विशेष काउंटर रहेगी।
कार्यक्रम स्थल पर एक दर्जन से भी अधिक विषय विशेषज्ञ चिकित्सकों की नि:शुल्क मेगा स्वास्थ्य शिविर लगेगी जहां आप नि:शुल्क चिकित्सीय लाभ प्राप्त कर पाएंगे।
कार्यक्रम में फ्रेश अविवाहित नवयुगलों के साथ-साथ हमारे सतनामी समाज की विधवा, विधुर व तलाकशुदा महिला/ पुरुष भी भाग ले सकेंगे।
मंच पर परिचय देने के लिए जो प्रतिभागी बहुत दूर से आएंगे उन्हें विशेष प्राथमिकता दी जाएगी। वही
कार्यक्रम स्थल के ठीक पीछे अलग-अलग कमरों में महिला काउंसलिंग की टीम तैयार रहेगी जो‌ एक- दूसरे प्रतिभागी व उनके परिजनों को पसंद आने पर दोनों पक्षों को समीप लाकर रिश्ता कायम करने अपनी भूमिका निभायेंगी।
कार्यक्रम समापन के 15 दिवस के भीतर सभी प्रतिभागियों को वैवाहिक पत्रिका”‌ बंधन” का दसवां अंक नि:शुल्क प्रदान की जाएगी जिसमें सभी प्रतिभागियों की रंगीन फोटोयुक्त बायोडाटा का संग्रहण होगा
कार्यक्रम दिवस 04 जनवरी को भारी भीड़ रहेगी, अभी आपकी सुविधा के लिए (ऑनलाइन तथा ऑफलाइन) अग्रिम रजिस्ट्रेशन की सुविधा उपलब्ध है जिसमें प्रतिदिन बड़ी संख्या में रजिस्ट्रेशन हो रहे हैं। यह जानकारी नीलकमल आजाद ने दी