उपस्वस्थ्य केंद्र बिलारी एवं गिरौदपुरी में राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक का हुआ आयोजन, मनाया गया पर्यावरण दिवस
(हेमंत बघेल)
कसडोल। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर विकासखंड कसडोल के अंतर्गत उपस्वस्थ्य केंद्र गिरौदपुरी में NQAS( National Quality Assurance Standards) का आयोजन किया गया। जिसमें सभी विभागों का वर्चुअल मूल्यांकन के माध्यम से गुणवत्ता का परीक्षण किया गया एवं खंड चिकित्सा अधिकारी के द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पौधारोपण किया गया।साथ ही बुधवार को उपस्वस्थ्य केंद्र बिलारी का भी राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक का ‘वर्चुअल मूल्यांकन’ आयोजन किया गया। आपको बता दे कि भारत सरकार ने राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (NQAS) लागू किया है। खंड चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि यह स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (एमओएचएफडब्ल्यू) द्वारा स्थापित एक व्यापक संरचना है।
इसका उद्देश्य सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवा केन्द्रों पर प्रदान की जाने वाली स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता सुनिश्चित करना और उसे बढ़ाना है। उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक प्रमाण-पत्र प्रदान करने के पूर्व विशेषज्ञों की टीम द्वारा अस्पताल की सेवाओं और संतुष्टि स्तर का विभिन्न मानकों पर परीक्षण किया जाता है। इनमें उपलब्ध सेवाएँ, मरीजों के अधिकार, इनपुट, सपोर्ट सर्विसेस, क्लिनिकल सर्विसेस, इन्फेक्शन कंट्रोल, गुणवत्ता प्रबंधन और आउटकम जैसे पैरामीटर शामिल हैं। इन कड़े मानकों पर खरा उतरने वाले अस्पतालों को ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा गुणवत्ता प्रमाण-पत्र जारी किये जाते हैं।
इस अवसर पर खंड चिकित्सा अधिकारी, डॉ रविशंकर अजगले,हर्षलता जायसवाल मनोज मिश्रा, हेमन्त सिन्हा, पारश साहू, रवि सेन, हरदयाल पटेल, वीरेंद्र यादव, ओम जायसवाल, CHO ज्योतिकिरण केवट ,गौरी केवट, दिनेश पटेल, सीखा चन्द्राकर ,सीमा साहू ,नीलम पटेल, अजनी चौहान , अनिता साहू, RHO राधिका पैकरा, अशोक साहू,( f) गंगा साहू, अशोक कुमार( M) साहू,भास्कर वर्मा सहित मितानिन मौजूद रहें।

