स्कूली छात्रों को बांटे गए कॉपी पेन सहित जरूरी सामग्री, 13 छात्र-छात्राएं हुए लाभान्वित

(रौनक साहू)
कसडोल। विकासखंड के समीपस्थ ग्राम पंचायत मोहतरा (क) के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष राजेंद्र साहू के मुख्य आतिथ्य एवं प्राचार्य डांक्टर गोपीराम जाटव की अध्यक्षता में निर्धन छात्र कल्याण कोष से विद्यालय के कक्षा 10वीं एवं 12वीं के गरीब छात्र-छात्राओं को कॉपी पेन सहित जरूरी सामग्री बांटे गए।
विद्यालय परिवार के इस नेक पहल से कुल 13 छात्र – छात्राएं लाभान्वित हुए। मुख्य अतिथि राजेंद्र साहू ने अपने कर कमलों से प्रदान किया। सामग्री वितरण पश्चात मुख्य अतिथि एवं शाला विकास समिति के अध्यक्ष राजेंद्र साहू ने उपस्थित् छात्रों को संबोधित करते हुए विद्यालय परिवार की इस नेक कार्य के लिए सराहना की। उन्होने आगे कहा कि ऐसी पहल से एक तरफ गरीब बच्चों का हौसला बढ़ता है साथ ही प्रेरणा भी मिलती है।