नवागत नगर निरीक्षक ने आयोजित किया जनसंवाद कार्यक्रम

राकेश चंद्रा
बिजुरी। थाना बिजुरी में नए नगर निरीक्षक विकाश सिंह ने पदभार ग्रहण कर लिया है। पदभार ग्रहण के ठीक दूसरे दिन नवागत नगर निरीक्षक द्वारा जन संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें नगर के जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, पत्रकार बंधु एवं आम जनता को आमंत्रित कर, उनसे परिचय प्राप्त करते हुए। थानाक्षेत्र में संचालित अवैध गतिविधियों कि जानकारी एकत्रित कर, उन पर अंकुश लगाने कि बात कही गयी। एवं क्षेत्र में अव्यवस्थित हुयी कानून व्यवस्था में सुधार लाकर, उन्हे सुदृढ़ करने कि बात कही गयी।
यातायात नियमों का कराया जाएगा पालन
नवागत नगर निरीक्षक ने आयोजित जनसंवाद के दौरान लोगों से कहा कि थानाक्षेत्र में संचालित अवैध कारोबार पर अंकुश लगाकर अवैध कारोबारी, माफियाओं पर न्यायदण्ड विधान संहिता के अनुरूप कार्यवाई की जाएगी। एवं नगर स्थित चौक-चाराहें, बाजार आदी स्थानों पर इधर-उधर खडी़ वाहनों पर भी कार्यवाईयां किया जाएगा। जिससे बाजार आदी सार्वजनिक स्थलों पर इधर-उधर खडी़ वाहनों के कारण लोगों को हो रही परेशानियों से भी निजात मिल सके।
आम जनता के साथ तालमेल बनाकर किया जाएगा कार्य
नवागत नगर निरीक्षक श्रीसिंह ने उपस्थित लोगों को विश्वास दिलाते हुए कहा कि मैं और सारे पुलिसकर्मी आम जनता के साथ तालमेल बनाकर कानूनी प्रक्रियाओं का पालन करेंगे। जिससे आम जनता के बीच कानून एवं पुलिसकर्मियों के प्रति परस्पर विश्वास कायम रहे एवं परिणाम सकारात्मक रहे।