दबंगो द्वारा शासकीय भूमि पर कब्जा, विधायक निधी से स्वीकृत निर्माण कार्य हुआ प्रभावित, जिला कलेक्टर से बार-बार अनुरोध पश्चात भी नही हो सका समस्या का समाधान

राकेश चंद्र
अनूपपुर। जनपद क्षेत्रांतर्गत ग्राम पंचायत दैखल स्थित जोरातलवा गांव के लिए विधायक निधी के माध्यम से शासन द्वारा सार्वजनिक सामुदायिक भवन निर्माण कि स्वीकृति प्रदान कि गयी है। किन्तु जिस शासकीय आ.ख.नं. 800 एवं 801 की भूमिं में उक्त सामुदायिक भवन का निर्माण होना है, उक्त भूमि को गांव का ही दबंग सरजू महरा पिता प्रेमलाल महरा द्वारा कब्जा कर लिया गया है। जिस कारण से निर्माण कार्य अवरुध्द एवं शासकीय कार्य प्रभावित पडा़ हुआ है।
कई बार जिला कलेक्टर से भूमि को कब्जा मुक्त कराने का किया गया अनुरोध
गौरतलब है कि विधायक विकास निधि से स्वीकृत सार्वजनिक सामुदायिक भवन का निर्माण कार्य जिस शासकीय भूमि पर होना है उक्त भूमि को गांव के ही दबंग द्वारा कब्जा कर लिया गया है। जिस वजह से सार्वजनिक सामुदायिक भवन का निर्माण कार्य अवरुध्द एवं उक्त जमीन को कब्जा मुक्त कराने के लिए ग्राम पंचायत सरपंच सहित सभी ग्रामवासियों ने लगातार समय समय पर जिला कलेक्टर अनूपपुर को उक्त शासकीय भूमि को दबंग से कब्जा मुक्त कराए जाने का मांग लिखित शिकायत कर किया गया। तदपश्चात भी अब तक प्रशासन द्वारा किसी तरह से मामले पर गम्भीरता दिखाने कि जहमत नही उठाया गया। लिहाजा उक्त भूमि अब तक गांव के ही दबंग के कब्जे में एवं स्वीकृत सार्वजनिक सामुदायिक भवन अवरुध्द है।
कब्जाधारी को तहसील स्तर के अधिकारी के संरक्षण कि चर्चा सुर्खियों में
पंचायत स्थित जानकारों ने बताया कि उक्त अतिक्रमण कारी को तहसील स्तर के अधिकारी का संरक्षण प्राप्त है। इसी कारणवश प्रशासन के अधिकारी शासन के विकाश कार्य में रोडा़ साबित हो रहे हैं। और उक्त भूमि पर कब्जा जमाए दबंग बेखौफ हो, शासकीय भूमि पर बाउण्ड्रीवाल का निर्माण कराने में मशगूल है।