News बनाए जोगपाल में वार्षिक परीक्षा परिणाम समारोह संपन्न

(बबलू तिवारी)

दिनांक 29/3/2025 , दिन शनिवार को जोगपाल पब्लिक स्कूल, पत्थलगांव में वार्षिक परीक्षा परिणाम वितरण समारोह हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर की गई । उसके बाद मेधावी छात्रों को प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान के लिए सम्मानित किया गया। बच्चों की सफलता में मां का बहुत बड़ा योगदान होता है, इस बात को ध्यान में रखते हुए जोगपाल पब्लिक स्कूल ने एक नई पहल करते हुए पिता के नाम के स्थान पर माता का नाम देकर उन्हें सम्मानित किया । वार्षिक परीक्षा परिणाम इस प्रकार रहे – जोगपाल किंडरगार्टन प्ले कक्षा में प्रथम स्थान पर नैंसी तिर्की(99.2%) D/O रश्मि टोप्पो ,द्वितीय स्थान पर नायरा खलखो(97.6%) D/Oरेश्मी खलखो रहे नर्सरी जोगपाल किंडरगार्टन नर्सरी में प्रथम स्थान पर अयान मिंज(98.2%) S/Oकंचिता मिंज, द्वितीय स्थान पर आयांश पन्ना (97.8%)S/O बेलिंडा पन्ना और तृतीय स्थान पर ख्याति पैंकरा(97.4%) सविता पैंकरा रहे जोगपाल नर्सरी में प्रथम स्थान पर अनन्या मिस्त्री(100%)D/O संजू देवी, द्वितीय अक्षत बेक(98.8%) S/O राज किशोरी बेक और तृतीय स्थान पर मंदित कौर(98.7%) D/Oजगजोत कौर भाटिया और याशवी प्रधान(98.7%) D/O लोकेश्वरी प्रधान रहे। जूनियर केजी में प्रथम स्थान पर आरवि साहू(100%) D/O काजल साहू, द्वितीय आरुषि केरकेट्टा(99.9%) D/O कुंती केरकेट्टा और तृतीय स्थान पर जसलीन कौर(99.4%) D/O हरमीत भाटिया रहे । सीनियर केजी मे प्रथम स्थान पर प्रभुरूप कौर भाटिया(100%)D/O  नवनीत कौर भाटिया, द्वितीय अनुराग चौहान(99%) S/O  सुखपति चौहान और तृतीय स्थान पर प्रियांश भाटिया(96.2%) S/O अमरजीत कौर रहे। कक्षा पहली में प्रथम स्थान पर अवंतिका साहू(97.3% D/O चांदनी साहू) ,द्वितीय नव्या साहू(95.1%) D/Oभगवती साहू और तृतीय रूपम विश्वास (94.8%) S/O रूम्पा विश्वास रहे ।कक्षा दूसरी में प्रथम अनख कौर भाटिया(98%) D/Oगुरजिंदर कौर, द्वितीय अदिति अग्रवाल (95.6%) D/O अनुराधा अग्रवाल तृतीय हर्षिल अग्रवाल(95.3%) S/O वर्षा अग्रवालरहे । कक्षा तीसरी में प्रथम स्थान पर आदविक पटेल(98.7%) S/O श्वेता पटेल, द्वितीय साधना गुप्ता(97.1%) D/Oखुशबू गुप्ता तृतीय आदया अग्रवाल(96.1%) D/O रूबी अग्रवाल रहे। कक्षा चौथी में प्रथम स्थान पर श्रेयांश अग्रवाल(95.8%) S/O अंकिता अग्रवाल, द्वितीय सचमन सिंह भाटिया(94%) S/Oतनप्रीत कौर भाटिया और तृतीय स्थान पर आशी अग्रवाल(91.1%) D/Oलक्ष्मी अग्रवालऔर आयांश अग्रवाल (91.1%) S/O प्रिया अग्रवाल रहे ।कक्षा पांचवी में मनसा राठौर प्रथम स्थान पर(88.4%) D/O सुप्रिया राठौर, द्वितीय सृष्टि सूर्यवंशी(85.3%) D/Oप्रियंका सूर्यवंशी और तृतीय स्थान पर कीर्ति अग्रवाल(84.3%) D/O राधा अग्रवाल रही ।कक्षा छठवीं में प्रथम स्थान पर चुनल नायक(92%) D/O पुष्पा नायक द्वितीय ह्रषिता गुप्ता तृतीय(91.6%) D/O सोनाली गुप्ता अद्वितीय तिवारी (88.7%) D/O राज तिवारी रहे ।कक्षा सातवीं में प्रथम स्थान पर लवली यादव(92.3%) D/O जयंती यादव, द्वितीय महक पटेल(90.3%) D/O बबीता पटेल और तृतीय तानिया राठिया(87.9% D/O देवकी राठिया) रहे ।कक्षा आठवीं में प्रथम स्थान पर खुशी अग्रवाल(95.4%) D/O नीलिमा अग्रवाल, द्वितीय आकाशी गुप्ता(94.1%) D/O रीमा प्रसाद, और तृतीय आरुष गुप्ता(91.3%) S/O रीमा प्रसाद रहे ।कक्षा नवी में प्रथम स्थान पर इशरीत कौर (माही)(93.25%) D/Oप परवीन कौर भाटिया द्वितीय स्थान कृतिका जगत(90.72%) D/O ममता सिदार और तृतीय वर्षा पन्ना (89.4%) D/Oकिशोरी पन्ना रहे। कक्षा 11वीं में प्रथम स्थान पर सुरेंद्र निषाद(87.51%) S/Oसत्यवती निषाद, द्वितीय दीपक कुमार पैंकरा (77.28%)S/O  सावित्री पैंकरा और तृतीय स्थान पर छवि मित्तल (76.71%) D/Oकमल मित्तल रहे। सभी मेधावी छात्रों को स्कूल के डायरेक्टर सरणजीत सिंह भाटिया ने बधाइयां दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस कार्यक्रम में स्कूल के डायरेक्टर सरणजीत सिंह भाटिया, प्रिंसिपल एस एस आर्या, एडमिनिस्ट्रेटर मनजोत सिंह भाटिया, शिक्षक- शिक्षिकाएं, अभिभावक और विद्यार्थी मौजूद रहे । इस प्रकार कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

इन्हें भी पढ़े