मंत्री दिलीप जायसवाल के मुख्य आतिथ्य में रात्रि कालीन ओपन वॉलीबॉल प्रीमियर लीग का हुआ समापन

(संजीत सोनवानी)

अंतिम मुकाबला व्हाइट टाइगर एवं लहसुई कोतमा के बीच हुआ सम्पन्न-

लहसुई कोतमा ने मुकाबला जीतकर खिताब अपने नाम किया, विजेता व उपविजेता टीम को किया गया पुरुष्कार प्रदान-

कोतमा। कोतमा अन्तर्गत बस स्टैण्ड समीप शासकीय केन्द्र विद्यालय में 03 दिवसीय रात्रिकालीन वाॅलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें भिन्न-भिन्न स्थानों से 08 टीमों ने भाग लेकर अपने जौहर का बेहतर प्रदर्शन किया। प्रत्येक टीम द्वारा शानदार प्रतिभा के दम पर पूरे वाॅलीबाल प्रतियोगिता को रोमांच से भर दिया गया। हर टीम किसी ना किसी रूप में विशेष तौर का प्रदर्शन कर, प्रतिद्वंद्वी टीम के लिए बडी़ चुनौति खड़ी करता रहा। वहीं प्रतिद्वंद्वी टीम भी अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर ना सिर्फ अपनी प्रतिभा का मुरीद दर्शकों को बनाता रहा अपितु अपने कौशल-प्रदर्शन से दर्शकों को मुग्ध करने में भी कोरी कसर नही छोंडे़।

मुख्य अतिथि ने वाॅलीबाल प्रतियोगिता का उठाया लुत्फ़-

वाॅलीबाल प्रतियोगिता के अंतिम मुख्य मुकाबला के बीच प्रतियोगिता स्थल पर पहुंचकर मध्यप्रदेश सरकार के कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्री व मुख्य अतिथि दिलीप जायसवाल ने सभी खिलाड़ियों से मिलकर उनका हौसला बढा़या। एवं पूरा मैच का लुत्फ उठाया। अंतिम मुख्य मुकाबला लहसुई कोतमा एवं व्हाईट टाईगर के बीच खेला गया। जिसमें व्हाईट टाईगर को शिकस्त देते हुए लहसुई कोतमा ने विजेता का खिताब अपने नाम कर लिया। वहीं व्हाईट टाईगर को उपविजेता के रूप में ही संतुष्ट होना पडा़। रात्रिकालीन आयोजित वाॅलीबाल प्रतियोगिता के समापन पश्चात विजेता एवं उपविजेता टीम को मुख्य अतिथि श्रीजायसवाल द्वारा पुरस्कार प्रदान किया गया।

आगे भी होती रहे ऐसी प्रतियोगिताऐं-

03 दिवसीय रात्रिकालीन वाॅलीबाल प्रतियोगिता के समापन दौरान उपस्थित मुख्य अतिथि श्रीजायसवाल ने खिलाड़ियों का मनोबल बढा़ते हुए कहा कि इस खेल प्रतियोगिता में खेल के प्रति अलग ही नज़ारा देखने को मिला। आप लोगों का बेहतर प्रदर्शन देख मन प्रफुल्लित हो गया। आप लोग सचमुच में एक बेहतर खिलाड़ी हैं। आप सभी को एवं आयोजनकर्ताओं को मेरी शुभकामनाएं हैं। आप आगे भी इसी प्रकार के आयोजन कराते रहें। जिससे हमारे क्षेत्र के खिलाड़ियों को एक ही मंच में अपना कौशल प्रदर्शन करने के लिए अवसर मिलता रहे। जिससे हमारे क्षेत्र के खिलाडी़ अपने जौहर का बेहतर प्रदर्शन करते हुए प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाकर, क्षेत्र एवं जिले का नाम रौशन करें।

इन्हें भी पढ़े