नवधा रामायण का हुआ समापन,10 वें दिवस भण्डारा प्रसाद में भी उमडी़ भीड़।

(संजीत सोनवानी)

बिजुरी। नगर के वार्ड क्रमांक 09 स्थित काली मंदिर समीप नवधा रामायण का आयोजन शीतला माता नवधा रामायण समिती द्वारा आयोजित किया गया। जो कि 11 मई को शीतला माता मंदिर से कलश यात्रा प्रारम्भ होकर पिपलेश्वर धाम होते हुए पुराना थाना मार्ग एवं हनुमान मंदिर चौक से गुजर कर आयोजन स्थल पर पहुंचा था। तदपश्चात कलश स्थापना कर, नवधा रामायण आरम्भ हुआ।

भगवान राम के भिन्न-भिन्न लीलाओं का किया गया वर्णन-

वार्ड क्रमांक 09 स्थित शीतला माता नवधा रामायण में प्रतिदिन मर्यादा पुरुषोत्तम राम के जीवन चरित्र एवं लीलाओं का वर्णन कथा वाचकों के द्वारा गीत संगीत एवं वाचन द्वारा किया जाता रहा। जिसे सुनने के लिए भीषण गर्मी में भी स्थानीय सहित दूर-दराज से श्रध्दालुओं कि भीड़ खासी उमड़ती रही। प्रत्येक श्रध्दालु भगवान श्रीराम के लीलाओं का वर्णन ध्यान पूर्वक सुन, स्वयं को मुग्ध होने से रोक नही पाते। जिससे अनवरत 09 दिनों तक चलने वाले इस नवधा रामायण के कारण कोयला उत्पादन कि नगरी बिजुरी भक्ती के भाव में सराबोर होकर रह गया।

10 वें दिवस हुआ विशाल भण्डारा का आयोजन-

लगातार 09 दिनों तक चलने वाले नवधा रामायण के बाद 10 वें दिवस सोमवार 20 मई को नवधा स्थल पर विशाल भण्डारे का आयोजन समिती द्वारा किया गया। जहां स्थानीय लोग व दूर दराज से बड़ी संख्या में पहुंचकर श्रध्दालुओं ने बडे़ चाव से भण्डारा प्रसाद ग्रहण किए।

इन्हें भी पढ़े