ग्राम बलौदी में डायरिया का प्रकोप, स्वास्थ्य विभाग की टीम जांच में जुटी, कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग को तत्काल जांच करने को कहा

(रौनक साहू)

बलौदाबाजार। विकासखंड पलारी अंतर्गत ग्राम पंचायत बलौदी में बढ़ते डायरिया का प्रकोप को लेकर कलेक्टर के एल चौहान ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश देते हुए ग्राम बलोदी में जाकर प्रभावितों की जांच करने का निर्देश दिया गया। जिस पर सीएमएचओ के साथ एक दर्जन से भी अधिक चिकित्सकों के टीम ने ग्राम बलोदी मैं घर-घर जाकर प्रभावित मरीज के संबंध में जानकारी ली एवं स्वास्थ्य विभाग के टीम के द्वारा गांव में ही इलाज की व्यवस्था की गई वहीं गंभीर रूप से पीड़ित मरीज को पलारी के सामुदायिक स्वास्थय केंद्र में इलाज किए जाने की बात कही। आपको बता दे की पिछले चार दिनों से ग्राम बलौदी में 25 से 30 लोग उल्टी-दस्त से पीड़ित थे, जबकि चार से पांच बच्चों को गंभीर रूप से डायरिया की शिकायत पर भर्ती किया जा रहा। बाकी को वायरल बुखार, जुकाम, खांसी व अन्य बीमारी के आ रहे हैं, पलारी से ही लगे ग्राम बलौदी में 30 से अधिकांश लोग डायरिया से पीड़ित है, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है। वही इस मामले में लोक स्वास्थ्य यांत्रि विभाग (PHED) को भी पानी का सैंपल परीक्षण के लिए भेजा गया है।

 

इन्हें भी पढ़े