फर्जी प्रमाण पत्र पर नौकरी कर रहें लोगों के खिलाफ कार्रवाई के लिए दिव्यांग संघ ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, कलेक्टर ने जांच के बाद कार्रवाई का दिया आश्वासन

(हेमंत बघेल)
बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ दिव्यांग शासकीय अधिकारी कर्मचारी संघ ने सोमवार को बलौदाबाजार कलेक्टर केएल चौहान से जिले में कार्यरत सभी दिवव्यांग कर्मचारियों की संभागीय मेडिकल बोर्ड से जांच कराने के साथ जांच में फर्जी पाए जाने पर कार्रवाई की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा है।
संघ के सदस्यों ने बताया कि बीते 29 मई 2023 को छग सामान्य प्रशासन विभाग के अवर सचिव ने उच्च न्यायालय के प्रकरण का हवाला देते हुए जांच के भी आदेश दिए थे इसके बावजूद अभी तक कोई जांच कार्रवाई नहीं हुई है। जिले में कई ऐसे कर्मचारी है जो फर्जी दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवा कर शासकीय सेवा में कार्यरत है।
छत्तीसगढ़ दिव्यांग शासकीय कर्मचारी संघ ने पहले भी जिला प्रशासन से जांच की मांग की थी लेकिन अभी तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। संघ के ताकेश्वर सिंह वर्मा ने कहाँ की कार्रवाई के लिए ज्ञापन सौंपा गया है, कलेक्टर सर ने तत्काल समाज कल्याण विभाग को कहा है कि जांच के बाद कार्रवाई करें। इधर कलेक्टर
के एल चौहान ने मीडिया से कहा कि पूरे मामले की जांच कराकर कार्रवाई की जायेगी।