निशा बंजारे ने बढ़ाया गांव सहित क्षेत्र का मान

(पंकज कुर्रे)

पामगढ़। विकासखंड पामगढ़ के एफ आर साहू हायर सेकेंडरी स्कूल मेंऊ के छात्रा निशा बंजारे माता पूर्णिमा बंजारे पिता शंकर दयाल बंजारे निवासी मेंऊ ने दसवीं कक्षा में छह सौ में से 548 अंक अर्जित कर ( 91.33 परसेंट ) प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए गांव सहित क्षेत्र का मान बढ़ाया है।

छात्र ने इस सफलता का श्रेय माता पूर्णिमा बंजारे पिता शंकर दयाल बंजारे के साथ गुरुजनों को दिया है । उनका कहना है कि शिक्षकों के बेहतर मार्गदर्शन में उन्हें या सफलता मिली है आने वाले समय में वह और मेहनत करने की बात कही ।

गांव के सामाजिक कार्यकर्ताओं ने छात्रा से मुलाकात कर दी बधाई शुभकामनाएं

गांव सहित पामगढ़ क्षेत्र में 10 वी कक्षा में अच्छे अंक से प्रथम स्थान प्राप्त करने पर गांव के रामविश्वास सोनकर , विकेश कुर्रे सहित युवा साथी छात्र छात्राए ने छात्रा के घर पहुंचकर उन्हें बधाई शुभकामनाए प्रेषित की है।

इन्हें भी पढ़े