स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम गुरू घासीदास विद्यालय में भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ

(मानस साहू)
कसडोल। नगर पंचायत में संचालित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम गुरू घासीदास शासकीय विद्यालय में नये सत्र के लिए बच्चो की भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ हो गईं है।
जिसमे कक्षा पहली , दूसरी, तीसरी, चौथी, नवमी, और ग्यारहवीं के रिक्त पदों के लिए भर्ती हेतु फॉर्म जमा किया जा रहा है जिसका ऑनलाइन करने की अंतिम तिथि 10/05/2024 को निर्धारित किया गया था जो भी व्यक्ति अभी तक अपने बच्चो का आवेदन नही किए है। वे ऑफलाइन आवेदन फॉर्म के साथ दिनांक 12/05/2024 तक विद्यालयीन समय सुबह 10.30 से 4.00 बजे के बीच में विद्यालय आकर जमा कर सकते है । साथ ही पूर्व में जमा किए गए सभी दस्तावेजो का सत्यापन भी दिनांक 11/05/2024 से 12/05/2024 के बीच किया जावेगा। विद्यालय रविवार को भी खुला रहेगा। अतः जो ऑनलाइन आवेदन जमा किए है वे अपने साथ आवेदन में निर्धारित प्रमुख दस्तावेज़ कक्षा पहली के लिए प्रमुख दस्तावेज़ – आवेदन पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, फोटो , राशन कार्ड, सरपंच का जाति, निवास, आय और बैंक खाता । इसी तरह से अन्य कक्षाओ के लिए प्रमुख दस्तावेज़ , आवेदन पत्र, पूर्व कक्षा की अंकसूची, स्थानांतरण प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, फोटो , राशन कार्ड, सरपंच का जाति, निवास, आय और बैंक खाता के साथ उपस्थित होकर अपना दस्तावेज़ सत्यापन करा लेवे। उसके बाद पात्र अपात्र सूची का प्रकाशन दिनांक 13/05/2024 से 14/05/2024 तक किया जावेगा।
जिसमे से पात्र सूची की बच्चो की भर्ती प्रक्रिया लाटरी के माध्यम से दिनाँक 15/05/2024 को विद्यालयीन समय में किया जावेगा। अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य संतोष कुमार वर्मा से संपर्क कर सकते है। मो न 9827960979 है।