सरस्वती शिशु मंदिर कसडोल का परीक्षाफल रहा उत्कृष्ट

(रौनक साहू)

कसडोल। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा घोषित हाईस्कूल एवं हायर सेकेंडरी परीक्षा परिणाम में सरस्वती शिशु मंदिर कसडोल का परीक्षाफल उत्कृष्ट रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सरस्वती शिशु मंदिर कसडोल से हाईस्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा में कुल 72विद्यार्थी सम्मिलित हुए।जिसमें 49,विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए।प्रथम श्रेणी में 36 तथा द्वितीय श्रेणी में13 रहे।छात्र हेमंत भास्कर ने 90.33% अंकों के साथ प्रथम,लक्ष्मी साहू 89.33% अंक के साथ द्वितीय तथा पीयूष साहू 88.33% अंक के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया।हायर सेकेण्डरी परीक्षा में कुल 64 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए,जिसमे 23 प्रथम श्रेणी,23 द्वितीय श्रेणी तथा 1तृतीय श्रेणी रहा। कु.भावना साहू 91.4% प्रथम, कु.नीलम केंवट 87.6% द्वितीय तथा तिलक बरीहा 77.8% तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी सफल विद्यार्थियों को विद्यालय संचालन समिति के संरक्षक सदस्य लखनलाल तिवारी,एस.के.मिश्रा,अध्यक्ष गंगाप्रसाद साहू,व्यवस्थापक देवेंद्र साहू,कोषाध्यक्ष लक्ष्मीचंद्र दुबे,उपाध्यक्ष भोजपाल वर्मा, सह सचिव दशरथ पैकरा,समिति सदस्य के.आर. कैवर्त्य,इंदिरा देवी कर्ष,सीताराम श्रीवास,शांति कुमार साहू,अशोककुमार वर्मा,श्यामसुंदर साहू,ललितनारायण साहू,कुमुदिनी कश्यप,प्राचार्य जयलाल मिश्रा सहित सभी आचार्य दीदियों ने बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दिया है।

इन्हें भी पढ़े