एनएसयूआई ने छात्राओं को जेल भेजने की धमकी देने वाले डीईओ के खिलाफ मोर्चा खोला

निलंबन की मांग : एनएसयूआई
राजनांदगांव। एनएसयूआई ने आलीवारा स्कूल में शिक्षकों की मांग करने वाली छात्राओं को जेल भेजने की धमकी देने वाले जिला शिक्षा अधिकारी अभय जायसवाल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। प्रदर्शन के बाद कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपकर डीईओ को निलंबित करने की मांग की गई। उधर कलेक्टर के निर्देश के बाद डीईओ श्री जायवाल ने आलीवारा स्कूल पहुंचकर अपनी गलती के लिए खेद जताया। अधिकारी को बर्खास्त कर जन भावनाओं का सम्मान होना चाहिए। इस अवसर पर मुख्य रूप से पार्षद गणेश पवार, ऋषि शास्त्री, राजा यादव, नेहा वैष्णव, उज्जवल निर्मलकर, दीपक सोनकर, वेदांश शर्मा, शुभम शुक्ला, रोहित उत्कल, हैरी जैन एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
शिक्षक की भी व्यवस्था हुई…
प्रदेश युवा कांग्रेस प्रवक्ता शुभम शुक्ला ने कहा कि जिला शिखा अधिकारी ने स्कूली बच्चों को धमकी देकर अभद्रता दिखाई है, वो माफी योग्य नहीं है। भाजपा सरकार में पूरे प्रदेश में महिलाओं के साथ अपराध बढ़ रहे हैं, तो दूसरी तरफ अब अधिकारी भी इस तरह से लड़कियों के साथ बदतमीजी कर रहे हैं। शिक्षा हर बच्चे का मौलिक अधिकार है।
जिला अध्यक्ष अमर झा ने कहा कि बेटी पढ़ाओ
बेटी बचाओ का नारा सिर्फ कागजों में ही सीमित हो
गया है। शिक्षक की मांग पर अगर इस प्रकार का
जवाब मिलता है तो क्या भविष्य में अगर इन बच्चियों
के साथ अन्याय होगा तो ये आवाज उठा पाएगी। शिक्षा
उधर जिला शिक्षा अधिकारी जायसवाल डोंगरगढ़ विकासखंड के ग्राम आलीवारा के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में शिक्षकों की कमी को लेकर आवेदन मिलने पर ग्राम आलीवारा पहुंचे और वहां अभिभावकों एवं विद्यार्थियों से बात कर स्कूल में शिक्षक की वैकल्पिक व्यवस्था की। विगत दिनों जनदर्शन में विद्यार्थी स्कूल में शिक्षकों की कमी को लेकर पहुंचे थे। जिस पर जिला शिक्षा अधिकारी ने ग्राम आलीवारा जाकर अभिभावकों और विद्यार्थियों से बात की और खेद प्रगट किया। अभिभावकों एवं विद्यार्थियों ने बताया कि जिला शिक्षा अधिकारी ने विद्यार्थियों की सुरक्षा को देखते हुए चिंतित होकर वस्तुस्थिति समझाने की कोशिश की थी और हमारे द्वारा नहीं समझ पाने के कारण हम सभी नाराज हो गए थे, लेकिन आज वे स्वयं आए और उन्होंने शिक्षक की वैकल्पिक व्यवस्था कर दी है।