कोनार में पोषण पखवाड़ा का आयोजन किया गया

(पंकज कुर्रे)

पामगढ़। महिला एवम बाल विकास विभाग द्वारा पोषण पखवाड़ा का कार्यक्रम मंगलवार को ग्राम पंचायत कोनार के कुटीघाट में पोषण पखवाड़ा का आयोजन किया गया।

जिसमे कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी अनिता अग्रवाल जी परियोजना अधिकारी अणिमा मिश्रा पर्यवेक्षक सरिता अंचल ए एन एम यशोदा नेताम कार्यकर्ता बहने ग्राम वासी गर्भवती शुशुवती नव वधु ग्राम की महिलाए उप स्थित थी जिला कार्यक्रम अधिकारी अनिता अग्रवाल द्वारा पोषण पखवाड़ा अंतर्गत गर्भवती का स्वास्थ जांच कराने पोष्टिक ऊपरी आहार लेने पोषण स्तर के बारे में चर्चा उचितखान पान की सलाह दिया साथ ही टीकाकरण ए एन सी जांच कराया गया महिला बाल विकास की योजना के बारे में बताया गया प्रधानमंत्री मातृवंदना योजना महतारी वंदन योजना के हितग्राहियों से चर्चा किया गया।

इस बीच कूटीघाट में मंगलवार को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम भी कराया गया ।

18 साल से ऊपर के सभी मतदाताओं को ग्रामवासियों बुजुर्गो महिलाओं पुरुषो नव वधु को मतदान के लिए शपथ दिलाया गया एवं निष्पक्ष मतदान हेतु प्रेरित किया गया।