अक्षर समाज सेवी संस्था पामगढ़ द्वारा ब्लॉक स्तरीय अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस किया गया आयोजन

(पंकज कुर्रे)

पामगढ़। बुधवार को पामगढ़ में ब्लॉक स्तरीय अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस समारोह अक्षर समाज सेवी संस्था पामगढ़ के द्वारा आयोजित किया गया । जिसमें 20 गांव के लगभग 600 महिलाएं उपस्थित रही,कार्यक्रम का आरंभ सावित्री बाई फुले की तलचित्र में पुष्प अर्पित कर किया गया।

कार्यक्रम में चंद्रकुमारी लहरे, रेसमति टंडन,कल्याणी अग्रवाल, राजेश्वरी,सतबाई,सरोज तिवारी, सुदेश जारकड़े, विभीषण पात्रे,पुष्पा प्रधान,सरिता बर्मन,माइक संचालनकर्ता रोहित रत्नाकर रहे।

ग्रामीण से आए महिलाएं एवम बच्चो के द्वारा संस्कृति कार्यक्रम, उद्बोधन,कविता,अपनी कहानी अपनी जुबानी सुनी साथ ही गांव की महिलाए हाउस वाइफ और अन्य महिलाओं को बोलने,अपने बात रखने का मौका दिया इस कार्यक्रम के माध्यम से,ग्रामीण से आए अन्य महिला साथीगण उपस्थित रही ।
इस दौरान ललिता डहरिया,सरिता दिनकर,सरोजिनी डहरिया,झरना साहू,छाया खूंटे, बुनकी अंचल, शैल श्रीवास,कीर्तन साहू,रेखा साहू,अनीता खूंटे,पुष्पा खूंटे,सुनीता साहू, सौरीन खूंटे,रजनी,काजल, तुलसी साहू, शकुंतला साहू,सुनीता यादव,मयूरी जांगड़े,बबीता खांडेकर,पूजा खटकर,सरोज,उत्तरा,उर्वशी प्रमिला,मनीषा,सावित्री महंत,संतोषी मानिकपुरी,कुमारी रात्रे,दुर्गा पांडे,उतरा टंडन,सीता वर्मा,शांतिबाई,रीना जांगडे, विमला खरे, बिंदा रात्रे,लक्ष्मी,तनु अनु कश्यप, एवम अक्षर के स्टॉफगण शर्मिष्ठा देब,प्रियंका खरे,नेहा बंजारे, विजय मल्होत्रा शामिल रहे।

इन्हें भी पढ़े