कक्षा बारहवीं के विद्यार्थियों ने प्राचार्य को स्मृति चिन्ह भेंट कर आशीर्वाद लिया

(रौनक साहू )

कसडोल। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा आयोजित होने वाली हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी परीक्षा के अंतर्गत सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कसडोल के विद्यार्थियों की परीक्षा आज मिनीमता शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कसडोल में समाप्त हुई।

परीक्षा समाप्ति पश्चात विद्यालय के सभी विद्यार्थी सरस्वती शिशु मंदिर कसडोल में आकर प्राचार्य जयलाल मिश्रा को स्मृति चिन्ह भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया।प्राचार्य श्री मिश्रा ने परीक्षा की जानकारी प्राप्त कर उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दिया।

साथ ही कहा किआप सभी हमारे विद्यालय के पूर्व छात्र हो गए समय समय पर कनिष्ठ विद्यार्थियों को आपका लोगों का मार्गदर्शन मिले ,इस हेतु आप सब का सदैव विद्यालय से संपर्क बना रहे।आप लोगों को भी किसी प्रकार की जानकारी लेनी हो तो जरूर आकार मिल सकते हैं।

इन्हें भी पढ़े