प्रदेश भर के कार्यालयों में पुरानी फाइलें 2 माह के भीतर जलाई जाएंगी, सुशासन विभाग ने जारी किया आदेश

रायपुर। प्रदेश में राज्य मंत्रालय, संचालनालय से लेकर कई जिला दफ्तर ई आफिस से संचालित होने लगे हैं। इसे देखते हुए राज्य शासन ने पुराने कागजी फाइलों को नष्ट करने को कहा है।
दरअसल प्रदेश भर विभागीय कार्यालयों में फाइलें विगत कई वर्षों से जमा कर रखी गई हैं। इससे रिकॉर्ड रूम की आलमारियां भरी पड़ी हैं। सुशासन और अभिसरण विभाग ने सभी एसीएस, पीएस, सचिव, कमिश्नर, कलेक्टर और एसपी को एक पत्र लिखा है।
सभी जिलों और विभागों को जारी पत्र में कहा गया है कि अगले 60 दिनों के भीतर सभी विभाग अभियान चलाकर पुराने अभिलेखों को नष्ट करें। और हर सप्ताह इसकी जानकारी सुशासन विभाग को दी जाये, यह सीएम की भी मंशा है।
