अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर बुजुर्गों का सम्मान बुजुर्ग समाज की नींव, उनका आशीर्वाद सबसे बड़ी पूंजी : अधिवक्ता दीपिका शोरी

(संतोष यादव)

सुकमा-अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर सुकमा ऑडिटोरियम प्रांगण में समाज कल्याण विभाग के तत्वावधान में गरिमामयी कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की सदस्य अधिवक्ता दीपिका शोरी रहीं। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि –

“बुजुर्ग परिवार और समाज की असली ताकत हैं, उनकी मौजूदगी ही हमारी संस्कृतियों और परंपराओं को जीवित रखती है। आज की पीढ़ी को यह समझना होगा कि बुजुर्गों का अनुभव और मार्गदर्शन ही जीवन की सबसे बड़ी पूंजी है।”

 

दीपिका शोरी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय वृद्धजनों के कल्याण के लिए कई महत्वाकांक्षी योजनाएं चला रहे हैं। उन्होंने विशेष रूप से आयुष्मान भारत योजना और प्रधानमंत्री वय वंदना योजना का उल्लेख करते हुए वृद्धजनों से अनिवार्य रूप से पंजीयन कराने की अपील की।

 

उन्होंने समाज कल्याण विभाग को निर्देशित किया कि वृद्धजनों के लिए नियमित शिविर आयोजित कर उनकी आवश्यकताओं के अनुरूप योजनाओं का लाभ दिलाया जाए। साथ ही उन्होंने आश्वस्त किया कि जिला प्रशासन और महिला आयोग हर संभव सहायता के लिए हमेशा तत्पर रहेगा।

 

बुजुर्गों को शॉल-श्रीफल भेंट कर किया सम्मानित

 

कार्यक्रम में दीपिका शोरी समेत अन्य अतिथियों ने बुजुर्गों को शॉल और श्रीफल भेंटकर उनका सम्मान किया। वहीं, समाज कल्याण विभाग द्वारा सभी उपस्थित बुजुर्गों को छड़ी और शॉल-श्रीफल प्रदान किए गए। वृद्धजन कल्याण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाली संस्थाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। स्वास्थ्य विभाग ने कैम्प लगाकर वृद्धजनों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया और दवाइयाँ निःशुल्क वितरित कीं।

 

बुजुर्गों के साथ भोजन कर तोड़ा नवरात्रि का व्रत

 

कार्यक्रम की सबसे भावनात्मक झलक तब देखने को मिली जब मुख्य अतिथि दीपिका शोरी ने वृद्धजनों के साथ बैठकर भोजन किया और नवरात्रि का व्रत तोड़ा। उन्होंने कहा –

“यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि नवरात्र की नवमी के दिन मैं अपने बुजुर्गों के साथ हूँ और उनके साथ भोजन कर व्रत तोड़ रही हूँ। मेरी दृष्टि में इससे पवित्र और उपयुक्त अवसर कोई दूसरा हो ही नहीं सकता।”इससे उन्होंने बुजुर्गों के प्रति गहरी संवेदना का संदेश भी उपस्थित लोगों को दिया।

 

इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य श्रीमती माड़े बारसे ने भी बुजुर्गों को परिवार का सच्चा मार्गदर्शक बताया।

 

कार्यक्रम का समापन बुजुर्गों की मंगलकामना और उनके अनुभवों से प्रेरणा लेने के संदेश के साथ हुआ।

 

कार्यक्रम में डिप्टी कलेक्टर शादाब खान, समाज कल्याण विभाग के पांडे एवं अन्य अधिकारी,कर्मचारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

इन्हें भी पढ़े