अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की शुभ अवसर पर नवीन मिश्रा ने दीप प्रज्वलित कर प्रसाद वितरण किया

हेमंत बघेल/संवाददाता
कसडोल। अयोध्या भव्य राम मंदिर में श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा के पावन अवसर पर भाजपा नेता जिला पंचायत सभापति नवीन मिश्रा ने  सोमवार की शाम को गायत्री चौक कसडोल में प्रभु राम की मानसगान का कार्यक्रम आयोजित कर समीप स्थित श्रीराम भक्त हनुमान जी की पंचमुखी मूर्ति की पूजा-अर्चना कर हजारों दीपक प्रज्वलित कर अपने व क्षेत्रवासियों के लिए मंगलकामनाएं करते हुए आशीर्वाद प्राप्त किया।

अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की शुभ अवसर पर नवीन मिश्रा ने दीप प्रज्वलित कर प्रसाद वितरण किया
अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की शुभ अवसर पर नवीन मिश्रा ने दीप प्रज्वलित कर प्रसाद वितरण किया

इस शुभ अवसर के दौरान भाजपा महामंत्री श्रीमति श्याम बाई साहू, मंडल अध्यक्ष व कसडोल जनपद सभापति मेलाराम साहू,भाजपा महामंत्री व सरपंच रामचंद ध्रुव,जनपद सदस्य ईश्वर पटेल व भाजपा कार्यकर्ता सहित अनेकों की संख्या में श्रद्धालुओं की मौजूदगी रही।वही पूजा पश्चात जिला पंचायत सभापति नवीन मिश्रा ने कसडोल मंडल के भाजपा कार्यकर्ताओ के साथ श्री रामलला के लिए बनाये गए भोग स्वरूप खीर-पूड़ी का प्रसाद श्रद्धालुओं को वितरण किये एवं सभी के साथ बैठकर कर प्रभुराम की मानसगान श्रवण भी किया और प्रभु राम के गीत भी गाये।इस प्रकार प्रभु राम की कार्यक्रम नवीन मिश्रा द्वारा आयोजित करने पर क्षेत्रवासियों ने तारीफ की है।इस उत्सव के दौरान पुरे नगर में जय जय श्रीराम की आवाजों से गुंजायमान रहा और जगह-जगह दीपप्रज्वलित पटाखें फोड़कर खूब आतिशीबाजी करते हुये धूमधाम से दीपावली मनाई गई।जहाँ पूरे नगर में अयोध्या जैसा माहौल बन गया दीपों की रौशनी से पूरा नगर जगमगा उठा।और लोग रामलला की प्राणप्रतिष्ठा की एक-दूसरे से गले मिलते हुए बधाई देते हुए दिखे।