कांग्रेस के आव्हान पर जिले में व्यवसायियों ने रखा दुकान बंद, जगह-जगह पुलिस बल तैनात, अधिकारी ले रहे जायजा, कसडोल में कांग्रेसियों ने निकाला रैली

(हेमंत बघेल)

बलौदाबाजार/कसडोल। कवर्धा (KAWARDHA) जिले के लोहारीडीह कांड (LOHARIDIH KAND) को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने शनिवार को एक दिवसीय छत्तीसगढ़ बंद का आह्वान किया है, जिसपर जिले के तमाम विकासखंड के दुकान बंद है, आपको बता दे कि कांग्रेस कमेटी (CONGRESS) के सदस्य इस बंद पर आम लोगों से दुकान बंद करने की अपील करते हुए बाइक रैली निकाली और जमकर भाजपा (BJP) की विष्णु सरकार के खिलाफ लोहारीडीह कांड की निंदा करते हुए पुलिस की लचर कानून व्यवस्था के कारण उत्पन्न हुई भयावह माहौल को सरकार की नाकामी बताया है, साथ ही भाजपा सरकार से अपील किया कि ग्रामीणों की बेरहम पिटाई को लेकर यह बंद का आयोजन सरकार का ध्यान आकर्षित करने किया गया है।

सुबह से बंद करने निकले कांग्रेसियों कि इस अपील का असर दिखाई दिया।

इधर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष दयाराम वर्मा ने कहा कि कवर्धा (KAWARDHA) जिले के घटना दुःखद है, पुलिस अभिरक्षा में युवक की मौत निंदनीय है, सरकार को प्रदेश की बिगड़ी कानून व्यवस्था को सुधारना होगा। नही तो कांग्रेस के द्वारा आगामी समय मे उग्र प्रदर्शन किया जायेगा।

इन्हें भी पढ़े